हुंडरू में डूबने से युवक की मौत
सिकिदिरी: डोरंडा मणिटोला से बुधवार को हुंडरू फॉल घुमने आये नूर आलम उर्फ राजू की मौत 11:30 बजे डूबने से हो गयी. जेएच 01आर 0092 सूमो से अपने 11 साथियों के साथ वह फॉल आया था. जानकारी के अनुसार झरना के भंडार दह के समीप तैनात पर्यटनकर्मी रंजन कुमार बेदिया ने राजू को वहां जाने […]
सिकिदिरी: डोरंडा मणिटोला से बुधवार को हुंडरू फॉल घुमने आये नूर आलम उर्फ राजू की मौत 11:30 बजे डूबने से हो गयी. जेएच 01आर 0092 सूमो से अपने 11 साथियों के साथ वह फॉल आया था. जानकारी के अनुसार झरना के भंडार दह के समीप तैनात पर्यटनकर्मी रंजन कुमार बेदिया ने राजू को वहां जाने से मना किया था, लेकिन उसने दह में नहाने के लिए छलांग लगा दी.
देखते ही देखते गहरे पानी में वह जाने लगा. पर्यटनकर्मी रंजन ने छलांग लगा कर उसे बाहर निकाला. मौके पर पर्यटनकर्मी मित्रों व सिकिदिरी पुलिस ने इलाज के लिए उसे रिम्स भेजा. रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.