13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने वीसी को भेजा पत्र, अब विवि में कांट्रैक्ट पर नहीं रखे जायेंगे शिक्षक

रांची : राज्य के विश्वविद्यालय में कांट्रैक्ट पर शिक्षकों (सहायक प्राध्यापक) को रखे जाने की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सह कौशल विकास विभाग ने इस संबंध में सभी विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र भेजा है. सरकार द्वारा विश्वविद्यालय को पूर्व में भेजे गये निर्देश में कहा गया था तीन […]

रांची : राज्य के विश्वविद्यालय में कांट्रैक्ट पर शिक्षकों (सहायक प्राध्यापक) को रखे जाने की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सह कौशल विकास विभाग ने इस संबंध में सभी विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र भेजा है. सरकार द्वारा विश्वविद्यालय को पूर्व में भेजे गये निर्देश में कहा गया था तीन वर्ष के लिए शिक्षकों को कांट्रैक्ट पर रखा जायेगा. पर विभाग ने अब इसमें बदलाव कर दिया है. विवि को फिर से नया दिशा-निर्देश भेजा गया है.
विभाग की ओर से भेजे गये पत्र में कहा गया है कि अब कांट्रैक्ट पर शिक्षकों को स्थायी नियुक्ति होने तक ही रखा जाये. राज्य में विश्वविद्यालय में शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति करने की प्रक्रिया चल रही है. इसके लिए नियमावली तैयार कर ली गयी है. आरक्षण रोस्टर क्लीयर कर लिया गया है. ऐसे में शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति होने पर कांट्रैक्ट पर रखे गये शिक्षकों की सेवा समाप्त हो जायेगी. कंट्रैक्ट पर नियुक्ति के लिए शिक्षकों का पैनल इसी आधार पर तैयार किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय में कांट्रैक्ट पर शिक्षकों को रखने की प्रक्रिया शुरू की गयी है.
1200 शिक्षकों की होनी है कांट्रैक्ट पर नियुक्ति
विवि में लगभग 1200 शिक्षक कांट्रैक्ट पर रखे जायेंगे. प्रति क्लास इन्हें 600 रुपये मानदेय दिया जायेगा़ एक व्याख्याता एक दिन में अधिकतम चार क्लास ले सकेंगे़ एक माह में एक व्याख्याता 60 से अधिक क्लास नहीं ले सकेंगे. यानी व्याख्याता को प्रतिमाह 36,000 रुपये से अधिक का भुगतान नहीं किया जायेगा. राज्य गठन के बाद से अब तक विवि में एक बार ही सहायक प्राध्यापक की नियुक्ति हुई है. वर्ष 2008 में कॉलेजों में लगभग 750 व्याख्याताओं की नियुक्ति की गयी थी.
कॉलेज में शिक्षकों की कमी को देखते हुए कांट्रैक्ट पर शिक्षकों को रखने का निर्णय लिया गया है. विश्वविद्यालय में स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी. ऐसे में तीन वर्ष के लिए कांट्रैक्ट पर शिक्षकों की नियुक्ति से परेशानी हो सकती है. इस कारण इसमें बदलाव किया गया है. अब कांट्रैक्ट पर शिक्षकों की नियुक्ति स्थायी नियुक्ति होने तक ही की जायेगी. इस संबंध में सभी विश्वविद्यालय को पत्र भेज दिया गया है.
अजय कुमार सिंह, सचिव, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें