रिम्स के चिकित्सकों का अन्यत्र स्थानांतरण उचित नहीं : हाइकोर्ट
रांची: झारखंड हाइकोर्ट ने बुधवार को रिम्स के चिकित्सकों की अोर से स्थानांतरण को लेकर दायर विभिन्न याचिकाअों पर सुनवाई हुई. जस्टिस एचसी मिश्रा व जस्टिस आनंद सेन की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि रिम्स के चिकित्सकों का अन्यत्र स्थानांतरण उचित नहीं है. रिम्स अॉटोनोमस बॉडी है. खंडपीठ ने चिकित्सक डाॅ […]
रांची: झारखंड हाइकोर्ट ने बुधवार को रिम्स के चिकित्सकों की अोर से स्थानांतरण को लेकर दायर विभिन्न याचिकाअों पर सुनवाई हुई. जस्टिस एचसी मिश्रा व जस्टिस आनंद सेन की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि रिम्स के चिकित्सकों का अन्यत्र स्थानांतरण उचित नहीं है. रिम्स अॉटोनोमस बॉडी है.
खंडपीठ ने चिकित्सक डाॅ कुमारी बसुधरा व डाॅ सुदीप्तो राय के स्थानांतरण आदेश को निरस्त कर दिया. पूर्व में कोर्ट ने स्थानांतरण आदेश पर रोक लगा दी थी. वहीं डाॅ रघुनाथ प्रसाद सिंह व डाॅ सत्येंद्र कुमार चाैधरी की अोर से दायर याचिका पर भी सुनवाई हुई.
खंडपीठ ने प्रार्थी का पक्ष सुनने के बाद विस्तृत सुनवाई के लिए जुलाई माह की तिथि तय करने को कहा. रिम्स की तरफ से अधिवक्ता राजेश कुमार ने पक्ष रखा.