मशीन का उपयोग हर हाल में होना चाहिए. रिम्स प्रबंधन व विभागाध्यक्षों के साथ बैठक से पूर्व श्री कुमार ने कार्डियोलाॅजी, कैंसर, पीडियेट्रिक सर्जरी व यूरोलाॅजी विंग का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कार्डियोलाॅजी विंग की तीन लिफ्ट खराब मिलीं. श्री कुमार इनकी तसवीरें अपने मोबाइल में कैद कर साथ ले गये.
Advertisement
केंद्रीय अपर स्वास्थ्य सचिव पहुंचे रिम्स, पूछा मशीनें आती हैं, तो उनका उपयोग क्यों नहीं करते
रांची: केंद्रीय अपर स्वास्थ्य सचिव संजीव कुमार ने बुधवार को रिम्स के सुपर स्पेशियलिटी विंग का मुआयना किया. इसके बाद स्वास्थ्य सचिव बीके त्रिपाठी, रिम्स निदेशक डाॅ बीएल शेरवाल एवं विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की. इसमें उन्होंने सुपर स्पेशियलिटी विंग के लिए केंद्रीय फंड से आयी मशीनों का उपयोग नहीं होने पर […]
रांची: केंद्रीय अपर स्वास्थ्य सचिव संजीव कुमार ने बुधवार को रिम्स के सुपर स्पेशियलिटी विंग का मुआयना किया. इसके बाद स्वास्थ्य सचिव बीके त्रिपाठी, रिम्स निदेशक डाॅ बीएल शेरवाल एवं विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की. इसमें उन्होंने सुपर स्पेशियलिटी विंग के लिए केंद्रीय फंड से आयी मशीनों का उपयोग नहीं होने पर नाराजगी जतायी.
श्री कुमार ने सवाल उठाया कि जब सरकार बेहतर चिकित्सा सेवा के लिये अत्याधुनिक मशीनें भेजती है, तो उसका उपयोग क्यों नहीं किया जाता है? मैंने कई जगह निरीक्षण के दौरान यह पाया कि मशीनें आ कर पड़ी हुई हैं, लेकिन उनका उपयोग नहीं हो रहा है. विभागाध्यक्ष कहते हैं कि मैन पावर की कमी है, लेकिन इससे केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग को लेना-देना नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement