रांची. एयर इंडिया का दिल्ली-रांची विमान बुधवार को दो घंटे देरी से पहुंचा. इस वजह से इसे पुनर्निधारित कर दिया गया था. दिल्ली के लिए इस विमान ने विलंब से उड़ान भरी. एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से कहा गया कि तकनीकी कारणों से एयर इंडिया का दिल्ली-रांची विमान देर से रांची पहुंचा था. इधर, विमान के रांची में देर से लैंड करने की वजह से यात्री काफी परेशान थे.
वहीं, इस विमान को रीशेड्यूल किये जाने से दिल्ली और अन्य जगहों पर जानेवाले यात्री भी परेशान हुए. हालांकि, एयरपोर्ट प्रबंधन ने बताया कि दिन में रांची आनेवाले अन्य विमानों का परिचालन सामान्य रहा. वहीं, मौसम साफ होने की वजह से एयरपोर्ट पर विमानों के अॉपरेशन में परेशानी नहीं हुई.