CM रघुवर ने कहा – रामगढ़ व गिरिडीह के दोषियों के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई
रांची : रामगढ़ में कल भीड़ द्वारा अलीमुद्दीन उर्फ असगर अंसारी की पीट-पीटकर हत्या मामले में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज पहली बार प्रतिक्रिया जतायी है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि रामगढ़ और गिरिडीह में हुई घटना के दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी. किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का […]
रांची : रामगढ़ में कल भीड़ द्वारा अलीमुद्दीन उर्फ असगर अंसारी की पीट-पीटकर हत्या मामले में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज पहली बार प्रतिक्रिया जतायी है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि रामगढ़ और गिरिडीह में हुई घटना के दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी. किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है.
पुलिस मुस्तैदी से आरोपियों को पकड़े ताकि फास्टट्रेक कोट के माध्यम से दोषियों को जल्द सजा दिलायी जा सके। अब तक कुछ आरोपी पकड़े गये हैं।
— Raghubar Das (@dasraghubar) June 30, 2017
सीएम रघुवर ने कहा कि दोषी चाहें कोई भी हो नहीं बचेगा. ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो पुलिस प्रशासन इसे सुनिश्चित करे. राज्य में कानून का शासन सर्वोपरि है.पुलिस मुस्तैदी से आरोपियों को पकड़े, ताकि फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से दोषियों को जल्द सजा दिलायी जा सके. अब तक कुछ आरोपी पकड़े गये हैं.