बेड़ो थाना क्षेत्र के कुदारखो गांव निवासी मंगरा उरांव (53 वर्ष, पिता नदुवा उरांव) की मौत शुक्रवार दोपहर वज्रपात की चपेट में आने से हो गयी. वह खेत में काम कर घर लौट रहा था. इसी दौरान अबरा टीकरा के समीप बूंदा-बांदी के बीच वज्रपात हुआ. जिसकी चपेट में आने से मंगरा बुरी तरह झुलस गया व घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक की तीन पुत्री व चार पुत्र हैं. बड़ा पुत्र सेना का जवान है. घटना की जानकारी मिलते ही जिप सदस्य फुलचंद तिर्की, मुखिया नेल्सन कुजूर मृतक के घर पहुंचे व परिजनों को सांत्वना दी. अापदा प्रबंधन योजना के तहत मुआवजा दिलाने का अाश्वासन भी दिया. सीअो असीम बाड़ा ने परिजनों को तत्काल पारिवारिक लाभ योजना के तहत तीन हजार रुपये दिये. पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए रिम्स भेज दिया है.
Advertisement
बेड़ो और बुढ़मू में वज्रपात से दो लोगों की मौत, दो घायल
बेड़ो/ बुढ़मू/ मांडर/ अनगड़ा: रांची जिले में शुक्रवार को बारिश के दौरान गिरी आसमानी बिजली से बेड़ो और बुढ़मू में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो लोग घायल हो गये. वहीं दो लोग घायल हो गये. उधर, बनादाग में वज्रपात से पांच बकरियां मर गयीं. बेड़ो थाना क्षेत्र के कुदारखो गांव निवासी मंगरा […]
बेड़ो/ बुढ़मू/ मांडर/ अनगड़ा: रांची जिले में शुक्रवार को बारिश के दौरान गिरी आसमानी बिजली से बेड़ो और बुढ़मू में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो लोग घायल हो गये. वहीं दो लोग घायल हो गये. उधर, बनादाग में वज्रपात से पांच बकरियां मर गयीं.
बेड़ो थाना क्षेत्र के कुदारखो गांव निवासी मंगरा उरांव (53 वर्ष, पिता नदुवा उरांव) की मौत शुक्रवार दोपहर वज्रपात की चपेट में आने से हो गयी. वह खेत में काम कर घर लौट रहा था. इसी दौरान अबरा टीकरा के समीप बूंदा-बांदी के बीच वज्रपात हुआ. जिसकी चपेट में आने से मंगरा बुरी तरह झुलस गया व घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक की तीन पुत्री व चार पुत्र हैं. बड़ा पुत्र सेना का जवान है. घटना की जानकारी मिलते ही जिप सदस्य फुलचंद तिर्की, मुखिया नेल्सन कुजूर मृतक के घर पहुंचे व परिजनों को सांत्वना दी. अापदा प्रबंधन योजना के तहत मुआवजा दिलाने का अाश्वासन भी दिया. सीअो असीम बाड़ा ने परिजनों को तत्काल पारिवारिक लाभ योजना के तहत तीन हजार रुपये दिये. पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए रिम्स भेज दिया है.
बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े थे, तभी गिरी बिजली : बुढ़मू प्रखंड के बरौदी गांव में वज्रपात की चपेट में आने से श्याम मुंडा (28 वर्ष) की मौत हो गयी जबकि विनय महतो घायल हो गया. ग्रामीणों ने विनय का इलाज स्थानीय चिकित्सक से कराया. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम में बारिश से बचने के लिए श्याम मुंडा व विनय महतो गांव में ही एक इमली पेड़ के नीचे खड़े थे. इसी दौरान पेड़ पर वज्रपात हुआ. जिसकी चपेट में आने से श्याम मुंडा की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं विनय घायल हो गया.
मांडर में महिला घायल : मांडर बस्ती में वज्रपात से शीला देवी नामक 50 वर्षीय महिला घायल हो गयी. इलाज मांडर रेफरल अस्पताल में किया गया. वह दोपहर करीब 12 बजे घर में काम कर रही थी. इसी दौरान वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में आने से घायल हो गयी.
बनादाग में पांच बकरियां मरीं : गेतलसूद के बनादाग में शाम में हुए वज्रपात में छह बकरियों की मौत हो गयी. इनमें पांच बकरी दुर्गा उरांव व एक बकरी बिगु उरांव की थीं. वज्रपात की चपेट में आने से एक बच्ची बाल-बाल बची.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement