दलित महिलाओं काे मंदिर में प्रवेश से रोका
कतरास. रामकनाली ओपी क्षेत्र की जमुआटांड़ ऊपर टोला मंडल बस्ती स्थित सार्वजनिक मां काली मंदिर में पिछले दिनों विपदतारिणी पूजा करने गयी दास टोला की दलित महिलाओं को स्थानीय दंबगों ने रोक दिया. टोला के दर्जनों महिला-पुरुष ने ग्रामीण एसपी व स्थानीय ओपी में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. शिकायत के बाद पुलिस […]
कतरास. रामकनाली ओपी क्षेत्र की जमुआटांड़ ऊपर टोला मंडल बस्ती स्थित सार्वजनिक मां काली मंदिर में पिछले दिनों विपदतारिणी पूजा करने गयी दास टोला की दलित महिलाओं को स्थानीय दंबगों ने रोक दिया. टोला के दर्जनों महिला-पुरुष ने ग्रामीण एसपी व स्थानीय ओपी में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.
शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. ग्रामीणों का आरोप है कि मंडल बस्ती के निदारुण मंडल, रसराज मंडल, दिलीप कुमार मंडल, तेजु मंडल, बलराज मंडल, मुक्तेश्वर मंडल, सुरेश मंडल, सचिन मंडल सहित अन्य ने दास टोला की महिलाओं के लिए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर पूजा करने से रोक दिया. दास टोला के लोगों का आरोप है कि उन्हें मंदिर से धक्का देकर बाहर कर दिया गया. घटना के बाद जमुआटांड़ मंडल टोला व दास टोला में तनाव का माहौल है. दास टोला के लोगों ने शुक्रवार को बैठक कर रोष जताया.
एसपी साहब व थाना में शिकायत की गयी है. जांच की जा रही है. दोनों पक्षों की शनिवार पंचायत बुलायी गयी है. इसके बाद ही कार्रवाई की जायेगी.
केदारनाथ गोस्वामी, प्रभारी थानेदार, रामकनाली ओपी