वीणा सिंह के पिता ने थाने में कहा मेेरी बेटी ने आत्महत्या की है, पति नहीं है दोषी
रांची: कोकर बैंक कॉलोनी निवासी होमियोपैथिक डॉक्टर कमल किशोर सिंह की बहू वीणा सिंह की संदिग्ध मौत को लेकर पुलिस ने शुक्रवार को यूडी केस दर्ज कर लिया है. केस महिला के पिता चंद्रभूषण सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार वीणा सिंह की मौत की जानकारी मिलने पर उनके पिता […]
रांची: कोकर बैंक कॉलोनी निवासी होमियोपैथिक डॉक्टर कमल किशोर सिंह की बहू वीणा सिंह की संदिग्ध मौत को लेकर पुलिस ने शुक्रवार को यूडी केस दर्ज कर लिया है. केस महिला के पिता चंद्रभूषण सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार वीणा सिंह की मौत की जानकारी मिलने पर उनके पिता चंद्रभूषण सिंह सहित अन्य अन्य लोग बेगूसराय से रांची शुक्रवार को पहुंचे. चंद्रभूषण सिंह ने पुलिस को लिख कर दिया कि उनकी बेटी ने आत्महत्या की है. इसमें उसके पति सुमित सिंह या ससुराल के किसी सदस्य का कोई दोष नहीं है.
पुलिस के अनुसार चंद्रभूषण ने यह भी बताया कि उनकी बेटी ने पूर्व में कभी भी पति या ससुराल के किसी सदस्यों द्वारा किसी बात को लेकर प्रताड़ित किये जाने की जानकारी नहीं दी थी. पुलिस के अनुसार वीणा सिंह की अस्वाभाविक मौत को लेकर केस दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस अभी वीणा सिंह के पिता की शिकायत को सही मान कर आगे का अनुसंधान कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में घटना से संबंधित अन्य जानकारी मिलने पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
उल्लेखनीय है कि वीणा सिंह का शव गुरुवार को संदिग्ध अवस्था में कमरे में मिला था. घटना दिन के करीब 12 से एक बजे के बीच की थी, लेकिन डॉ कमल किशोर सिंह ने पुलिस को घटना की जानकारी शाम के 7.30 को दी थी. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस को घटना की जांच के दौरान कुछ तथ्य मिले थे, जिसके आधार पर पुलिस ने आत्महत्या की घटना पर संदेह जाहिर किया था.