टेक्सटाइल इंडिया 2017 के उदघाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, तसर सिल्क के लिए प्रसिद्ध है झारखंड

रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गुजरात के गांधीनगर में आयोजित टेक्सटाइल इंडिया 2017 के उदघाटन समारोह के संबोधन के दौरान झारखंड का खास तौर पर जिक्र किया. उन्होंने कहा कि झारखंड तसर सिल्क के लिए प्रसिद्ध है. इसके पूर्व प्रधानमंत्री झारखंड के स्टॉल भी गये. उन्होंने तसर सिल्क के बारे में पूछताछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |
रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गुजरात के गांधीनगर में आयोजित टेक्सटाइल इंडिया 2017 के उदघाटन समारोह के संबोधन के दौरान झारखंड का खास तौर पर जिक्र किया. उन्होंने कहा कि झारखंड तसर सिल्क के लिए प्रसिद्ध है. इसके पूर्व प्रधानमंत्री झारखंड के स्टॉल भी गये. उन्होंने तसर सिल्क के बारे में पूछताछ की. साथ ही डिजाइनर गारमेंट्स, तसर साड़ी व अन्य उत्पादों को भी देखा. प्रधानमंत्री ने तसर सिल्क की एक साड़ी को उठा कर पूछा कि ये कहां की है. तब उद्योग निदेशक के रविकुमार ने बताया कि ये कुचाई सिल्क की साड़ी है. झारखंड समेत दुनिया भर में इसे पसंद किया जाता है.

गौरतलब है कि 30 जून से दो जुलाई 2017 तक आयोजित टेक्सटाइल इंडिया 2017 में झारखंड सरकार ने भी स्टॉल लगाया है. जिसमें प्रमुख रूप से झारखंड राज्य खादी बोर्ड, झारक्राफ्ट, झारखंड के ही मलबरी लाइफस्टॉल, पिनैकल, पूनम दुबे, मातृ, रंगरेज व कोकुन क्रियेटिविटी कैन केयर ने भी स्टॉल लगाया है. झारखंड से खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल वहां हिस्सा ले रहा है. जिसमें उद्योग निदेशक के रविकुमार, झारक्राफ्ट की सीइओ रेणु पेनिकर, उद्योग विभाग के उपनिदेशक राजेंद्र प्रसाद भी हैं. उदघाटन समारोह में प्रधानमंत्री के मंच पर झारखंड का प्रतिनिधित्व कर रहे संजय सेठ भी थे. साथ में गुजरात के मुख्यमंंत्री विजय विजय रूपाणी, अांध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, कपड़ा मंत्री स्मृति इरानी, राज्य मंत्री अजय टमटा भी शामिल थे.
महाराष्ट्र के सहकारिता मंत्री सुभाष देशमुख ने भी झारखंड के स्टॉल का भ्रमण किया. कई उद्यमियों के साथ बिजनेस टू गवर्मेंट मीटिंग भी हुई. जिसमें एस राजेश एंड कंपनी के राजेश लालभाई ने 3000 कॉटन हैंडलूम वीवर्स का अॉर्डर देने की बात कही है. उन्होंने जल्द ही झारखंड आने का आश्वासन दिया.
रेमंड के सिंघानियां और कोटक के सुरेश आयेंगे झारखंड
खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ ने बताया कि गांधीनगर में रेमंड टेक्सटाइल के चेयरमैन गौतम सिंघानियां से उनकी बात हुई. उन्होंने मोमेंटम झारखंड की तारीफ की. कहा कि 100 दिनों में ही सरकार ने 23 कंपनियों को जमीन देकर बड़ा काम किया है. श्री सिंघानियां ने जल्द ही झारखंड आने की बात कही. वहीं कोटक बैंक के चेयरमैन सुरेश कोटक ने भी कहा कि तसर में झारखंड काफी आगे है. झारखंड में सिंगल विंडो क्लीयरेंस मिल रहा है. उन्होंने बैंक के माध्यम से झारखंड में सहयोग करने की बात कही. साथ ही जल्द ही झारखंड अाने की बात कही.
तेलंगाना के सीएम ने अपने मंत्री से कहा : झारखंड से सीखें
श्री सेठ ने बताया कि तेलंगाना के मंत्री तारका रामराव ने उनसे मुलाकात की. उन्होंने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने उन्हें खासतौर पर झारखंड जाकर मोमेंटम झारखंड की सफलता और सिंगल विंडो सिस्टम के अध्ययन का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि झारखंड से सीखने की जरूरत है. श्री सेठ ने उन्हें झारखंड आने का आमंत्रण भी दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >