सफलता: संगठन के विस्तार को लेकर जमा हुए थे , छह उग्रवादी गिरफ्तार

खूंटी: पुलिस ने 29 जून की देर शाम कर्रा के बकसपुर गांव के कारो नदी के समीप से पीएलएफआइ के छह सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया. इनमें गौतम गोप, चंद्रकिशोर गोप व भोला साहू (बकसपुर स्टेशनटोली), सोनू महतो (लतरा कामडारा), श्रवण गोप (तपकारा, लापुंग) व वीरेंद्र रजक (मलती, मांडर निवासी) शामिल हैं. इनके पास से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |
खूंटी: पुलिस ने 29 जून की देर शाम कर्रा के बकसपुर गांव के कारो नदी के समीप से पीएलएफआइ के छह सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया. इनमें गौतम गोप, चंद्रकिशोर गोप व भोला साहू (बकसपुर स्टेशनटोली), सोनू महतो (लतरा कामडारा), श्रवण गोप (तपकारा, लापुंग) व वीरेंद्र रजक (मलती, मांडर निवासी) शामिल हैं.

इनके पास से एक नाइन एमएम की पिस्टल, चार गोली, दो मोटरसाइकिल, पीएलएफआइ का परचा व छह मोबाइल बरामद किया गया. एसपी के मुताबिक उक्त सभी एरिया कमांडर तिलकेश्वर गोप गिरोह के हैं. पूछताछ के बाद सभी को 30 जून को जेल भेज दिया गया. एसपी अश्विनी सिन्हा को सूचना मिली थी कि पीएलएफआइ के उग्रवादी कर्रा के विद्या बिहार पब्लिक स्कूल के पीछे जंगल में संगठन का विस्तार करने के लिए हथियार के साथ जमा हैं. इनकी गिरफ्तारी के लिए एसपी ने एक टीम गठित की. टीम में शामिल तोरपा एसडीपीओ नाजिर अख्तर, कर्रा थानेदार उदय गुप्ता, सअनि सत्येंद्र कुमार सिंह एवं बसंत राम पुलिस बल के साथ उक्त जंगल की घेराबंदी कर ही रहे थे, इसी बीच पुलिस को देख उग्रवादी दो मोटरसाइकिल से भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर छह को पकड़ लिया. पुलिस को शक है कि बरामद मोटरसाइकिल चोरी की है.

चालक से उग्रवादी बने : एसपी के मुताबिक श्रवण गोप व वीरेंद्र रजक पेशे से चालक थे. कुछ माह पूर्व एरिया कमांडर तिलकेश्वर गोप ने मोटी रकम का लालच देकर उन्हें संगठन में शामिल किया था.
पहले भी जा चुके हैं जेल
चंद्र किशोर गोप व गौतम गोप सगे भाई हैं. चंद्रकिशोर गोप 21 जून 2016 को कर्रा में पुलिस मुठभेड़ में राइफल के साथ पकड़ा गया था. वहीं गौतम गोप कर्रा में एक महिला की हत्या के मामले में जेल जा चुका है. श्रवण गोप जगन्नाथपुर थाना जबकि वीरेंद्र रजक रांची के बरियातू एवं मांडर थाना क्षेत्र से आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >