रामगढ़ : पीट-पीटकर हत्या मामले में भाजपा नेता नित्यानंद गिरफ्तार
रामगढ़: अलीमुद्दीन अंसारी की पीट-पीट कर हत्या किये जाने के मामले में मृतक की पत्नी मरियम खातून ने 12 लोगों को नामजद बनाते हुए थाने में आवेदन दिया था. इसमें भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी नित्यानंद महतो का भी नाम है. शनिवार को रामगढ़ थाना पुलिस ने नित्यानंद महतो को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने […]
रामगढ़: अलीमुद्दीन अंसारी की पीट-पीट कर हत्या किये जाने के मामले में मृतक की पत्नी मरियम खातून ने 12 लोगों को नामजद बनाते हुए थाने में आवेदन दिया था. इसमें भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी नित्यानंद महतो का भी नाम है. शनिवार को रामगढ़ थाना पुलिस ने नित्यानंद महतो को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने नित्यानंद महतो को जिला भाजपा कार्यालय से गिरफ्तार किया.
बताया जाता है कि वह खुद को घटना में शामिल नहीं होने की बात जिलाध्यक्ष को बताने प्रखंड कार्यालय के निकट भाजपा जिला कार्यालय में गये थे. यहीं भाजपा जिलाध्यक्ष का आवास भी है.
जानकारी होने पर रामगढ़ पुलिस ने वहां से नित्यानंद महतो को गिरफ्तार कर लिया. नित्यानंद महतो ने कहा कि वह इस मामले में निर्दोष हैं. मामला खत्म होने के बाद पुलिस के पहुंचने पर घटना स्थल पहुंचे थे. उनका नाम जबरन दिया गया.इधर, एसपी कौशल िकशोर ने बताया िक अभी इसकी जांच हो रही है िक नित्यानंद घटना के वक्त मौके पर मौजूद थे या नहीं.