19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे: सीनियर डीसीएम ने दिया निर्देश, हर स्थिति में यात्रियों को जनता खाना मिले

रांची : रांची स्टेशन में हर हाल में यात्रियों को जनता खाना उपलब्ध कराया जाये. यह निर्देश रांची रेल मंडल के सीनियर डीसीएम नीरज कुमार ने दिया. उन्होंने शनिवार को जीएसटी लागू होने के बाद प्लेटफॉर्म पर यात्रियों व दुकानदारों से बातचीत के क्रम में उक्त निर्देश दिया. उन्हें शिकायत मिली थी कि किसी भी […]

रांची : रांची स्टेशन में हर हाल में यात्रियों को जनता खाना उपलब्ध कराया जाये. यह निर्देश रांची रेल मंडल के सीनियर डीसीएम नीरज कुमार ने दिया. उन्होंने शनिवार को जीएसटी लागू होने के बाद प्लेटफॉर्म पर यात्रियों व दुकानदारों से बातचीत के क्रम में उक्त निर्देश दिया.
उन्हें शिकायत मिली थी कि किसी भी दुकान में जनता खाना व जनता नाश्ता उपलब्ध नहीं है. निरीक्षण में उन्होंने शिकायत को सही पाया. उन्होंने दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कि हर हाल में जनता खाना व नाश्ता रखें. इसके लिए साइन बोर्ड भी लगायें.
पानी की कीमत 15 रुपये ही लें : उन्होंने दुकानदारों से कहा कि एक बोतल पानी की कीमत 15 रुपये ही लें. ज्यादा कीमत लेने पर कार्रवाई की जायेगी. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने दुकानों में लगी रेट तालिका को भी साफ-सुथरा व बोल्ड करने को कहा, ताकि सभी लोग इसे आसानी से पढ़ सकें. उन्होंने अमूल के काउंटर का भी निरीक्षण किया. यहां अमूल के अलावा अन्य उत्पाद बेचे जाने पर जब उन्होंने पूछताछ की, तो काउंटर के स्टाफ कोई जवाब नहीं दे पाये. इसके बाद वे बिरसा मुंडा फूड प्लाजा गये. वहां उन्होंने किस उत्पाद पर कितना जीएसटी लिया जा रहा है, इसे स्पष्ट करने को कहा. श्री कुमार पार्सल कार्यालय भी गये.
स्टेशन पर खाना महंगा नहीं : सीनियर डीसीएम ने कहा कि स्टेशन पर खाना महंगा नहीं हुआ है. पहले से जो दर निर्धारित है, उसी दर पर गैर वातानुकूलित दुकान में खाना उपलब्ध है.
राजेश कुमार नये जनसंपर्क अधिकारी बने
राजेश कुमार पूर्व मध्य रेल के नये मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बने हैं. उन्होंने पदभार ग्रहण कर लिया . इसके पूर्व मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के पद पर अरविंद कुमार रजक पदस्थापित थे, जिनका पदोन्नति के उपरांत पूर्व मध्य रेल मुख्यालय में ही मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (यात्री सेवा) के पद पर पदस्थापन कर दिया गया है.
जीएसटी से रेलकर्मियों की परेशानी बढ़ी
जीएसटी लागू होने के बाद से रेलकर्मियों की परेशानी बढ़ गयी है. अब रेलकर्मियों का प्रिवलेज पास रिफंड नहीं हो रहा है. पहले यह रिफंड हो रहा था. यदि इससे टिकट कट गया और अचानक उसे रद्द करा कर आगे की तिथि का टिकट लेने है, तो यह नहीं मिल रहा है. इतना ही नहीं, जीरो एमाउंट व मिलिटरी पास वाले टिकट भी कैंसिल नहीं हो रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें