गो रक्षा के नाम पर रामगढ़ में हुई हत्या की कई संगठनों ने की निंदा, कहा राज्य को अशांत करना चाहती हैं सांप्रदायिक ताकतें
रांची: एदार-ए- शरिया झारखंड ने बजरंग दल व गौरक्षा दल द्वारा लोगों को मौत के घाट उतारे जाने पर चिंता जतायी है. शनिवार को मधुबन बाजार, मेन रोड, रांची में हुई बैठक में संरक्षक मोहम्मद सईद ने कहा कि झारखंड की शांति को कुछ लोग बिगाड़ने पर तुले है़ं सरकार अपराधियों और हत्यारों के खिलाफ […]
रांची: एदार-ए- शरिया झारखंड ने बजरंग दल व गौरक्षा दल द्वारा लोगों को मौत के घाट उतारे जाने पर चिंता जतायी है. शनिवार को मधुबन बाजार, मेन रोड, रांची में हुई बैठक में संरक्षक मोहम्मद सईद ने कहा कि झारखंड की शांति को कुछ लोग बिगाड़ने पर तुले है़ं सरकार अपराधियों और हत्यारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे़.
रामगढ़ मनवा के अलीम उद्दीन अंसारी की हत्या मामले में यदि तीन जुलाई तक हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो राष्ट्रपति से मिल कर विरोध दर्ज करायेंगे़ एदारा ने अलीम उद्दीन की पत्नी को 25 लाख रुपये मुआवजा, एक नौकरी और मुसलमानों को सुरक्षा देने की मांग भी की है़नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने कहा कि रामगढ़ मनवा के अलीम उद्दीन अंसारी की प्रतिबंधित मांस ले जाने के शक में पीट-पीट कर हत्या करना दर्दनाक घटना है. अलीम उद्दीन अंसारी व इकराम अंसारी कोई प्रतिबंधित मांस नहीं ले जा रहे थे. यदि उच्च स्तरीय जांच हुई, तो साबित हो जायेगा कि गौरक्षा दल ने रामगढ़ बाजार टांड़ में सड़क पर खस्सी मीट दुकान से मांस फेंक कर बहाना को मजबूत करने की कोशिश की़ यदि प्रतिबंधित मांस होने का अनुमान होता, तब भी उसे मारने का अधिकार किसने दिया? अब समय आ गया है कि सरकार प्रतिबंधित मांस के नाम पर निर्दोष लोगों को निशाना बनाने के खिलाफ टाडा व पोटा जैसे कानून बनाये, ताकि इन गंभीर घटनाओं पर प्रतिबंध लगाया जा सके़ बैठक में अकीलुर्रहमान, एसएम मोईन, कारी मुहम्मद अय्यूब, मौलाना जसीम उद्दीन, मोहम्मद अशरफ अंसारी, सैयद खुर्शीद अख्तर, मोहम्मद अली उमर, मुइज अख्तर, मोहम्मद रिजवान व अन्य शामिल थे़
10 लाख रुपये का मुआवजा दे सरकार
झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष मुजीब कुरैशी के नेतृत्व में मनुवा, रामगढ़ के मृतक अलीमुद्दीन अंसारी के आवास जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की़ मुलाकात के बाद प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि परिवार के मुखिया की हत्या हो जाने से सात लोगों का परिवार बिखरने की कगार पर है़ राज्य सरकार मृतक के आश्रितों को 10 लाख रुपये का मुआवजा व बड़े बेटे शहजाद अंसारी को सरकारी नौकरी दे़ रामगढ़ थाना से मात्र एक किमी की दूरी पर सड़क पर एक व्यक्ति की क्रूरता से हत्या से साफ होता है कि अपराधियों को किसी का संरक्षण प्राप्त है़
गांव का दौरा किया
भाकपा के राज्य सचिव केडी सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने अलीमुद्दीन के गांव का दौरा किया. नेताओं ने दोषियों की गिरफ्तारी और मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग की गयी.