रांची-मेदिनीनगर मार्ग और चाकुलिया-माटिहाना मुख्य सड़क पर दुर्घटना, दो हादसे में पांच लोग मरे
लातेहार/चाकुलिया: रांची-मेदिनीनगर मार्ग (एनएच 75) और चाकुलिया-माटिहाना सड़क पर दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना में एनएच 75 पर मनिका थाने के करमाही मोड़ के पास कार और 12 चक्के वाली लॉरी के बीच सीधी टक्कर हो गयी. घटना में संजय मिश्रा (42), उनकी पत्नी रेणु देवी (35) […]
लातेहार/चाकुलिया: रांची-मेदिनीनगर मार्ग (एनएच 75) और चाकुलिया-माटिहाना सड़क पर दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना में एनएच 75 पर मनिका थाने के करमाही मोड़ के पास कार और 12 चक्के वाली लॉरी के बीच सीधी टक्कर हो गयी. घटना में संजय मिश्रा (42), उनकी पत्नी रेणु देवी (35) और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी. कार में सवार दो बच्चियों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना शनिवार शाम 5.30 बजे की है. दूसरी घटना चाकुलिया-माटिहाना सड़क पर शनिवार सुबह 10 बजे हुई. एक पिकअप वैन ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक पर सवार चौठिया निवासी शांतनु कर्मकार (40) और उनके भांजे चंदन कर्मकार (28) की मौत हो गयी. घटना के बाद पिकअप वैन चालक फरार हो गया.
संजय की जेब से एक अखबार का आइडी कार्ड मिला : रांची-मेदिनीनगर मार्ग (एनएच 75) पर हुई टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखचे उड़ गये. देर शाम तक शव कार में ही फंसे थे. शवों को निकालने का प्रयास किया जा रहा था. संजय मिश्रा की जेब से एक अखबार का आइडी कार्ड मिला है. वह मेदिनीनगर के रेड़मा के रहनेवाले थे.
मुआवजे के िलए सड़क जाम: चाकुलिया में सड़क दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी. घटना की सूचना पर पहुंचे सीओ गणेश महतो की ओर से मृतकों के आश्रितों को 20-20 हजार रुपये देने और ठेका कंपनी किरण कंस्ट्रक्शन की ओर से 50-50 हजार के मुआवजे का आश्वासन मिलने के बाद जाम हटाया गया.