प्रभात खबर व एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड के संयुक्त तत्वावधान में स्कॉलरशिप टेस्ट

रांची : प्रभात खबर व एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को स्कॉलरशिप टेस्ट – 2017 का आयोजन किया गया. फिरायालाल पब्लिक स्कूल में आयोजित इस टेस्ट में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद एमिटी यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ रमण कुमार झा स्कॉलरशिप प्रोग्राम पर प्रकाश डाला. साथ ही उन्होंने मौजूद बच्चों और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2017 2:11 PM

रांची : प्रभात खबर व एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को स्कॉलरशिप टेस्ट – 2017 का आयोजन किया गया. फिरायालाल पब्लिक स्कूल में आयोजित इस टेस्ट में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद एमिटी यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ रमण कुमार झा स्कॉलरशिप प्रोग्राम पर प्रकाश डाला. साथ ही उन्होंने मौजूद बच्चों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि कई बार यह जानकार बड़ी तकलीफ होती है कि कोई होनहार विद्यार्थी पैसे के अभाव में पढ़ाई नहीं कर पाता है.

प्रभात खबर के साथ आयोजित किये गये इस स्कॉलरशिप टेस्ट का उद्देश्य ही वैसे विद्यार्थियों को लाभ पहुंचाना है, जिन्हें आर्थिक परेशानी की वजह से पढ़ाई करने में दिक्कतें आ रही हों. साथ ही साथ उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड की स्थापना और यहां संचालित किये जा रहे यूजी व पीजी कोर्स की जानकारी भी दी. मौके पर उन्होंने करियर चयन और उसमें ध्यान रखने योग्य बातों से भी विद्यार्थियों को अवगत कराया. संबोधन के अंतिम चरण में उन्होंने विद्यार्थियों के सवालों के जवाब भी दिये.

बड़ी संख्या में शामिल हुए छात्र
यह स्कॉलरशिप मुख्यत: 12वीं और स्नातक पास विद्यार्थियों के लिए था. ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल आधारित इस टेस्ट में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने शिरकत की. इस टेस्ट के जरिए चयनित 12वीं के विद्यार्थियों को एमिटी यूनिवर्सिटी के यूजी कोर्स और स्नातक पास विद्यार्थियों को पीजी कोर्स में स्कॉरशिप दिया जायेगा. इस टेस्ट का रिजल्ट विद्यार्थियों को फोन पर दी जायेगी. साथ इससे संबंधित विस्तृत अखबार में प्रकाशित भी की जायेगी.
100 फीसदी तक स्कॉलरशिप
स्कॉलरशिप के संबंध में जानकारी देते हुए विवि के मैनेजर शाद सिद्दिकी ने बताया टेस्ट में सफल सभी विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप दी जायेगी. इसमें विद्यार्थियों के टेस्ट के परफॉर्मेंस और विवि के कायदे कानून के मुताबिक सौ फीसदी तक की स्कॉलरशिप मिलेगी. विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप कोर्स के पहले साल में ही मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version