प्रभात खबर व एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड के संयुक्त तत्वावधान में स्कॉलरशिप टेस्ट
रांची : प्रभात खबर व एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को स्कॉलरशिप टेस्ट – 2017 का आयोजन किया गया. फिरायालाल पब्लिक स्कूल में आयोजित इस टेस्ट में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद एमिटी यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ रमण कुमार झा स्कॉलरशिप प्रोग्राम पर प्रकाश डाला. साथ ही उन्होंने मौजूद बच्चों और […]
रांची : प्रभात खबर व एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को स्कॉलरशिप टेस्ट – 2017 का आयोजन किया गया. फिरायालाल पब्लिक स्कूल में आयोजित इस टेस्ट में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद एमिटी यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ रमण कुमार झा स्कॉलरशिप प्रोग्राम पर प्रकाश डाला. साथ ही उन्होंने मौजूद बच्चों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि कई बार यह जानकार बड़ी तकलीफ होती है कि कोई होनहार विद्यार्थी पैसे के अभाव में पढ़ाई नहीं कर पाता है.
प्रभात खबर के साथ आयोजित किये गये इस स्कॉलरशिप टेस्ट का उद्देश्य ही वैसे विद्यार्थियों को लाभ पहुंचाना है, जिन्हें आर्थिक परेशानी की वजह से पढ़ाई करने में दिक्कतें आ रही हों. साथ ही साथ उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड की स्थापना और यहां संचालित किये जा रहे यूजी व पीजी कोर्स की जानकारी भी दी. मौके पर उन्होंने करियर चयन और उसमें ध्यान रखने योग्य बातों से भी विद्यार्थियों को अवगत कराया. संबोधन के अंतिम चरण में उन्होंने विद्यार्थियों के सवालों के जवाब भी दिये.