डाटा की सुरक्षा पर जोर दें : मुख्य सचिव

रांची: झारखंड के मुख्य सचिव आरएस शर्मा ने कहा है कि ई-निबंधन प्रणाली में डाटा (आंकड़े) की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि राजधानी रांची में ई-स्टांप और आनलाइन पेमेंट गेटवे से संबंधित ई-निबंधन पोर्टल लागू किया गया है. जल्द ही इसका विस्तार पूरे राज्य में कर दिया जायेगा. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2014 7:57 AM

रांची: झारखंड के मुख्य सचिव आरएस शर्मा ने कहा है कि ई-निबंधन प्रणाली में डाटा (आंकड़े) की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि राजधानी रांची में ई-स्टांप और आनलाइन पेमेंट गेटवे से संबंधित ई-निबंधन पोर्टल लागू किया गया है.

जल्द ही इसका विस्तार पूरे राज्य में कर दिया जायेगा. इस व्यवस्था से सभी प्रकार के निबंधित डीड को आनलाइन प्राप्त करने की सुविधा दी गयी है.

उन्होंने कहा कि प्रणाली में डाटा के बैकअप को सुनिश्चित करने की जरूरत है. ई-पेमेंट गेटवे के प्रवेश में भुगतान की प्रक्रिया को जल्द और सहज बनाने का एप्लीकेशन दिया गया है. इसे और पारदर्शी बनाये जाने की आवश्यकता है. ई-निबंधन पोर्टल के रूप को बदलने के साथ-साथ फ्रंट एंड में क्राउडिंग को हटाने की आवश्यकता है. डिजीटल डाटा के डुप्लीकेशी को रोकने पर भी जोर देने का निर्देश दिया गया.

Next Article

Exit mobile version