कम से कम 70 फीसदी मतदान सुनिश्चित करें

रांची: निर्वाचन आयोग के मतदाता प्रचार-प्रसार कार्यक्रम के महानिदेशक अक्षय राउत बुधवार को राजधानी में थे. उन्होंने राज्य के सभी उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर प्रचार-प्रसार अभियान की जानकारी ली. उनको निर्देश दिया कि 70 फीसदी से अधिक मतदान हर संसदीय क्षेत्र में सुनिश्चित करायें. श्री राउत ने कहा कि झारखंड की विशेष भौगोलिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2014 7:57 AM

रांची: निर्वाचन आयोग के मतदाता प्रचार-प्रसार कार्यक्रम के महानिदेशक अक्षय राउत बुधवार को राजधानी में थे. उन्होंने राज्य के सभी उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर प्रचार-प्रसार अभियान की जानकारी ली.

उनको निर्देश दिया कि 70 फीसदी से अधिक मतदान हर संसदीय क्षेत्र में सुनिश्चित करायें. श्री राउत ने कहा कि झारखंड की विशेष भौगोलिक संरचना है. यहां शत प्रतिशत मतदान एक चुनौती है. मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का अभियान राज्य में बेहतरीन तरीके से निष्पादित हुआ.

अधिकारियों के साथ बैठक : दोपहर में श्री राउत ने नेपाल हाउस में कई विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. उनसे आग्रह किया गया कि ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान केंद्र तक पहुंचे, इसके लिए प्रयास करें.

श्री राउत ने कहा कि आकाशवाणी एवं दूरदर्शन से इस अभियान में बहुत उम्मीदें हैं. बैठक में ग्रामीण विकास विभाग, नगर विकास विभाग, सहकारिता, शिक्षा विभाग, दूरदर्शन, आकाशवाणी, क्षेत्र प्रचार निदेशालय, एडीआर झारखण्ड, रेड एफएम, आद्री इत्यादि ने अब तक मतदाता जागरूकता हेतु किये गये कार्यो एवं भावी योजनाओं से महानिदेशक भारत निर्वाचन आयोग को अवगत कराया. बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री पीके जाजोरिया, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती हिमानी पाण्डेय एवं श्री केके सोन व अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version