मिशन 2019 के लिए एकजुट हो कार्य करें

रातू : भाजयुमो रांची जिला ग्रामीण कार्यसमिति की बैठक रविवार को रातू प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में हुई. सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ हैं. इनके कामकाज से पार्टी काफी मजबूत होती जा रही है. कार्यकर्ता क्षेत्र के हर बूथ पर जाकर लोगों को केंद्र व राज्य सरकार की विकास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2017 8:39 AM
रातू : भाजयुमो रांची जिला ग्रामीण कार्यसमिति की बैठक रविवार को रातू प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में हुई. सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ हैं. इनके कामकाज से पार्टी काफी मजबूत होती जा रही है.
कार्यकर्ता क्षेत्र के हर बूथ पर जाकर लोगों को केंद्र व राज्य सरकार की विकास योजनाअों की जानकारी दें. ताकि अन्य लोग भी संगठन से जुड़ें व पार्टी और मजबूत हो. कांके विधायक डॉ जीतू चरण राम, जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुमार, ग्रामीण जिला अध्यक्ष रणधीर चौधरी ने युवाअों से एकजुट होकर काम करने की अपील की, ताकि पार्टी का मिशन 2019 पूरा हो सके व केंद्र में पुन: भाजपा की सरकार सत्तासीन हो. इससे पूर्व पंडित दीनदयाल उपाध्याय व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का उदघाटन किया गया. स्वागत भाषण प्रवीण सिंह ने दिया. संचालन हर्षवर्द्धन पांडेय व धन्यवाद ज्ञापन प्रदीप महतो ने किया.
मौके पर अंचल तिवारी, राजेंद्र पांडेय, वरुण तिवारी, सतीश कुमार, निशिकांत सिंह, गोपाल प्रसाद, राम बालक ठाकुर, रवींद्र कुमार, कामेश्वर महतो, शिवपूजन साहू, संजीव तिवारी, साकिर अली, दीपक जायसवाल, मुखराम सिंह, रंजन कुमार, पप्पू महतो, हरि साहू, राजू प्रामाणिक, ममता चौहान, सपना सिंह, इम्तियाज आलम, रोहन वर्मन, साधो उरांव, ललित महतो, सतीश साहू, राजकुमार महतो, प्रवेश साहू, बबलू गोप, बंधन महतो, अर्जुन महतो सहित ग्रामीण जिला के 31 मंडल के अध्यक्ष व सदस्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version