आप नेता प्रदर्शनकारी बिजली कर्मियों से मिले

रांची : पिछले दो माह से राजभवन के समक्ष प्रदर्शन कर रहे विद्युत सप्लाई तकनीकी श्रमिक संघ के सदस्यों से रविवार को आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल मिला. पार्टी के स्टेट मीडिया कोऑर्डिनेटर बसंत हेतमसरिया व आनंद पाल तिर्की को प्रदर्शनकारियों ने बताया कि वर्षों से दिहाड़ी पर मजदूरी करने वाले लगभग तीन हजार कर्मचारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2017 8:40 AM
रांची : पिछले दो माह से राजभवन के समक्ष प्रदर्शन कर रहे विद्युत सप्लाई तकनीकी श्रमिक संघ के सदस्यों से रविवार को आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल मिला. पार्टी के स्टेट मीडिया कोऑर्डिनेटर बसंत हेतमसरिया व आनंद पाल तिर्की को प्रदर्शनकारियों ने बताया कि वर्षों से दिहाड़ी पर मजदूरी करने वाले लगभग तीन हजार कर्मचारियों को झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड ने काम से हटा दिया है. ऐसे में हमारे समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है.
कई कर्मचारियों की उम्र अधिक हो जाने के कारण वैकल्पिक रोजगार भी नहीं मिल रहा है. यह राज्य सरकार की संवेदनहीनता को दर्शाता है. श्री हेतमसरिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार से ठेके की व्यवस्था खत्म कर दिहाड़ी कामगारों को तत्काल काम पर बहाल करने की मांग करती है. कर्मचारियों को नियमित करते हुए उनकी अन्य मांगों पर भी फैसला होना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version