12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास के लिए काम करें पंचायत सचिव : स्पीकर

रांची : पंचायत सचिवों की मांग संबंधी संलेख जो मुझे मिला है, उस पर गंभीरता से विचार किया जायेगा. सरकारी कर्मचारी को उनके कार्यकाल में कम से कम तीन बार प्रोन्नति मिलनी चाहिए. पंचायत सचिवों के लिए भी यह बात लागू होती है. मैं सरकार को इससे अवगत कराऊंगा. आप सब राज्य के विकास के […]

रांची : पंचायत सचिवों की मांग संबंधी संलेख जो मुझे मिला है, उस पर गंभीरता से विचार किया जायेगा. सरकारी कर्मचारी को उनके कार्यकाल में कम से कम तीन बार प्रोन्नति मिलनी चाहिए. पंचायत सचिवों के लिए भी यह बात लागू होती है. मैं सरकार को इससे अवगत कराऊंगा. आप सब राज्य के विकास के लिए तन-मन से काम करें. उक्त बातें स्पीकर दिनेश उरांव ने कही. श्री उरांव रविवार को पंचायत सचिवों के चतुर्थ राज्य सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. कार्यक्रम का आयोजन होटल गंगा आश्रम में किया गया था.
श्री उरांव ने चिकित्सा भत्ता की मांग के संबंध में कहा कि इससे बेहतर तो यह होगा कि सबको बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जाये. पंचायत सचिवों को छठे वेतनमान की अनुशंसाएं देने पर भी उन्होंने विचार करने की बात कही. कार्यक्रम का संचालन झारखंड अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के महामंत्री सुनील साह ने किया. सम्मेलन में सुनील साह, मुक्तेश्वर लाल, गणेश प्रसाद सिंह, सुरेश हाजरा, देवनारायण सिंह मुंडा, लखिंद्र महली, अखिलेश अंबष्ठ, वशिष्ठ चौधरी व बिंदेश्वर सिंह ने भी विचार रखे़ इस दौरान झारखंड राज्य पंचायत सचिव संघ के पदाधिकारी भी चुने गये़
पंचायत सचिव संघ के पदाधिकारी : राज्याध्यक्ष- प्रह्लाद राय, महामंत्री- मन्नू प्रसाद तिवारी, कोषाध्यक्ष- सुधीर तिवारी व मुख्य संरक्षक- शिव कुमार सिंह. इसके अलावा जिला अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी भी चुने गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें