कांग्रेस में सांगठनिक चुनाव की सरगरमी
रांची : प्रदेश कांग्रेस में सांगठनिक चुनाव को लेकर सरगरमी तेज है़ संगठनात्मक चुनाव की तैयारी में केंद्रीय नेतृत्व से लेकर प्रदेश के नेता लग गये है़ं चुनाव की रणनीति बनाने को लेकर नेताओं की बैठक होगी़ प्रमंडलवार बैठक करने का फैसला लिया गया है़ प्रदेश सदस्यता प्रभारी आलोक कुमार दुबे ने कहा है कि […]
रांची : प्रदेश कांग्रेस में सांगठनिक चुनाव को लेकर सरगरमी तेज है़ संगठनात्मक चुनाव की तैयारी में केंद्रीय नेतृत्व से लेकर प्रदेश के नेता लग गये है़ं चुनाव की रणनीति बनाने को लेकर नेताओं की बैठक होगी़ प्रमंडलवार बैठक करने का फैसला लिया गया है़ प्रदेश सदस्यता प्रभारी आलोक कुमार दुबे ने कहा है कि पांच जुलाई को संताल परगना की बैठक दुमका में होगी़ इसमें जामताड़ा, देवघर, दुमका, गोड्डा, साहेबगंज व पाकुड़ जिला के कांग्रेसी शामिल होंगे़
छह जुलाई को कोल्हान प्रमंडल की बैठक जमशेदपुर में होगी़ सात जुलाई को झारखंड के सभी जिलाध्यक्ष और निर्वाचन पदाधिकारियों की बैठक राजधानी में होगी़ श्री दुबे ने कहा कि बैठकों में राज्य निर्वाचन पदाधिकारी व पूर्व मंत्री डॉ चरण दास महंत मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे़ इधर, श्री दुबे ने कहा कि सारी आपत्तियों के निराकरण के बाद जुलाई के अंतिम सप्ताह में वोटर लिस्ट प्रकाशित किये जायेंगे़ अगस्त के प्रथम सप्ताह में चुनाव शुरू कर दिया जायेगा.