जीएसटी का असर देखना अभी बाकी है

रांची : जीएसटी को लेकर अभी घर से लेकर बाहर हर जगह चर्चा हाे रही है. लोग यह समझने में लगे हैं कि इससे उनके जीवन में क्या असर पड़ेगा. सामान की कीमतों पर क्या फर्क पड़ेगा. कोकर इंडस्ट्रियल एरिया में सुबह-सुबह आनेवाले लोगों के बीच भी जीएसटी की चर्चा चली. चर्चा की शुरुआत इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2017 8:44 AM
रांची : जीएसटी को लेकर अभी घर से लेकर बाहर हर जगह चर्चा हाे रही है. लोग यह समझने में लगे हैं कि इससे उनके जीवन में क्या असर पड़ेगा. सामान की कीमतों पर क्या फर्क पड़ेगा. कोकर इंडस्ट्रियल एरिया में सुबह-सुबह आनेवाले लोगों के बीच भी जीएसटी की चर्चा चली.
चर्चा की शुरुआत इस बात से हुई की जीएसटी से आम आदमी के जीवन पर क्या असर पड़ेगा. चर्चा शुरू करते हुए हेन्डरी बागे कहते हैं कि अभी इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते. यह सुन रहे हैं कि इसमें टैक्स संबंधित प्रक्रिया में बदलाव किया गया है.
सुमित कहते हैं कि इससे आम आदमी को फायदा ही होगा. लोग इसका विरोध क्यों कर रहे हैं, इससे आम आदमी को तो कोई परेशानी नहीं होगी. श्याम कुमार कहते हैं कि अब तक किसी सामान पर अलग-अलग टैक्स लिया जाता था, अब सभी टैक्स को मिला दिया गया है.
राज बासुक का कहते हैं कि टैक्स की चोरी अब नहीं हो पायेगी. राजेश चर्चा को आगे बढ़ाते हुए कहते हैं कि जीएसटी का असर भी देखना हाेगा. इसके बारे में कुछ भी कहना अभी जल्दबाजी होगी. चर्चा में शामिल होते हुए विकास कुमार कहते हैं कि अभी इसका लाभ या नुकासान पता चलने में समय लगेगा. पहले की सरकार ने भी इसे लागू करने का प्रयास किया था. इसमें सभी प्रकार के टैक्स को समाप्त कर एक टैक्स कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version