जन साधारण के हक की लड़ाई लड़ेगी पार्टी : हाजी मो नेसार
रांची : जन साधारण पार्टी की घोषणा व ईद मिलन समारोह रविवार को करबला चौक स्थित गुलशन मैरेज हॉल में हुआ़ मौके पर पार्टी के अध्यक्ष हाजी मो नेसार ने कहा कि देश व प्रदेश की सारी समस्याएं राजनैतिक हैं, जिनका निराकरण राजनैतिक रूप से ही संभव है़ देश के विभिन्न प्रदेशों की तरह झारखंड […]
रांची : जन साधारण पार्टी की घोषणा व ईद मिलन समारोह रविवार को करबला चौक स्थित गुलशन मैरेज हॉल में हुआ़ मौके पर पार्टी के अध्यक्ष हाजी मो नेसार ने कहा कि देश व प्रदेश की सारी समस्याएं राजनैतिक हैं, जिनका निराकरण राजनैतिक रूप से ही संभव है़ देश के विभिन्न प्रदेशों की तरह झारखंड में भी कमजोर तबकों को न्याय नहीं मिलता है.
देश में जहां भी सांप्रदायिक ताकतें जघन्य अपराध कर रही हैं, उसके खिलाफ आदिवासियों, दलितों व पिछड़ी जातियों को साथ लेकर संघर्ष करेंगे़ पार्टी प्रदेश में किसानों द्वारा आत्महत्या की घटनाओं पर दु:ख व्यक्त करती है. हम किसानों के सभी प्रकार के अधिकारों के लिए संघर्ष करेंगे़ सीएनटी-एसपीटी एक्ट में सरकार द्वारा संशोधन कर जमीन लूटने के विषय को जनता के बीच लेकर जायेंगे़ कृषि योग्य जमीनें किसानों से छीन कर बड़ी-बड़ी कंपनियों को देना उचित नहीं है़ ओबीसी आरक्षण बढ़ा कर 27 प्रतिशत करने व शिक्षा में आमूल परिवर्तन की वकालत करेंगे़ विस्थापन, भूमि अधिग्रहण, पलायन, डायन-बिसाही, धर्मांतरण और सरना धर्म कोड के मुद्दों पर आदिवासी, दलित व ईसाइयों के साथ कंधे-से-कंधा मिला कर संघर्ष करेंगे़ कार्यक्रम में प्रधान प्रो रिजवान अली अंसारी, मो मकसूद आलम, मो माशूक, अकीलुर रहमान, अब्दुल जलील, राजीव रंजन मिश्रा, सज्जाद इदरीसी, शकील खान, आजम अहमद, राजू महतो, मौ नौशाद, मो राजिफ, शौकत अंसारी, दुर्गा उरांव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे़