झारखंड छात्र मोरचा ने श्रेष्ठ छात्रों को किया सम्मानित

रांची : झारखंड छात्र मोरचा ने मैट्रिक-इंटर की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले राजधानी के विद्यार्थियों को सम्मानित किया़ मौके पर मुख्य अतिथि, युवा मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष बसंत सोरेन ने कहा कि युवा पीढ़ी में जोश है. उनमें बातों की समझ है, इसलिए विश्वास है कि वे राज्य का मान बढ़ायेंगे़ आज तकनीक का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2017 8:49 AM
रांची : झारखंड छात्र मोरचा ने मैट्रिक-इंटर की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले राजधानी के विद्यार्थियों को सम्मानित किया़ मौके पर मुख्य अतिथि, युवा मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष बसंत सोरेन ने कहा कि युवा पीढ़ी में जोश है. उनमें बातों की समझ है, इसलिए विश्वास है कि वे राज्य का मान बढ़ायेंगे़ आज तकनीक का युग है और इसका उपयोग राज्य हित, छात्र हित व शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए करे़ं
विधायक अमित महतो ने कहा कि हर छात्र यदि एक-दो गरीब विद्यार्थियों की पढ़ाई में मदद करे, तो राज्य में अशिक्षा की समस्याएं नहीं रहेगी़ विद्यार्थी भविष्य में जहां भी रहें, झारखंड के हित की जरूर सोचें. झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि गुरुजी शिबू सोरेन ने हमेशा शिक्षा व कृषि पर बल दिया है़ यह झामुमो के लिए विशेष दिन है़
पार्टी ने छात्र हित के लिए हमेशा संघर्ष किया है़ कार्यक्रम में झामुमो महानगर अध्यक्ष पवन जेडिया, रांची विवि छात्र संघ के अध्यक्ष तनुज खत्री, झामुमे युवा अध्यक्ष तारकेश्वर महतो, प्रवक्ता प्रो अशोक सिंह व बबलू राम ने भी विचार रखे़

Next Article

Exit mobile version