रांची : रांची जिमखाना क्लब मेें 23 जून से चल रहे योग कैंप का रविवार को समापन हो गया़ इस दस दिवसीय कैंप का अायोजन कार्यक्रम के चेयरमैन केएल शाहदेव की देखरेख में हुआ.
कार्यकम में रिदमिक योग के माध्यम से कठिन आसनाें को अासानी से पूरा करने का प्रशिक्षण दिया गया. योगा कंपनी में कार्यरत रहे चुके नंदुलाल दत्ता ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया. रिदमिक योग मूल रूप से हांगकांग में प्रचलित है. वहां के मोटे व आलसी लोगों के लिए कुछ व्यायाम करने के उद्देश्य से रिदमिक योग का उपयोग किया गया था़ अब रिदमिक योग को अंतरराष्ट्रीय मुकाबला में शामिल किया जा रहा है़
योग कार्यक्रम में उषा बागला, रेखा सुलतानिया, वेदिका सुलतानिया, राजेश सुलतानिया, आनंद खेमका, कविता बागला, रितु ढनढनिया, खुशबू बागला, अनिता कुमारी, केएल शाहदेव, डॉ उषा सिंह, प्रियंका जालान, डॉ सीमा प्रसाद, अशोक कुमार यादव, बिंदू प्रसाद, एनके माखिजा, स्वास्तिका वर्मा, गौरव, करुणा ढनढनिया, कविता शर्मा, राजेश वर्मा व पवन शर्मा शामिल हुए.