ट्रकों की वजह से दिन भर लगता है जाम, बारिश में बढ़ गयी है परेशानी
पीड़ा. ट्रांसपोर्टरों ने दूभर कर रखी है जालान रोड के लोगों की जिंदगी रांची : जालान रोड के लोगों ने बताया कि मोहल्ले में 60 से अधिक ट्रांसपोर्ट ऑफिस हैं. दिन भर इनके ट्रक यहां खड़े रहते हैं, जिससे यातायात हमेशा बाधित रहता है. लोगों का आरोप है कि दिन भर ट्रक और अन्य बड़े […]
पीड़ा. ट्रांसपोर्टरों ने दूभर कर रखी है जालान रोड के लोगों की जिंदगी
रांची : जालान रोड के लोगों ने बताया कि मोहल्ले में 60 से अधिक ट्रांसपोर्ट ऑफिस हैं. दिन भर इनके ट्रक यहां खड़े रहते हैं, जिससे यातायात हमेशा बाधित रहता है. लोगों का आरोप है कि दिन भर ट्रक और अन्य बड़े मालवाहक वाहनों के चालक गाना बजाते रहते हैं. साथ ही भद्दी-भद्दी फब्तियां कसते हैं. इससे लोगों को काफी दिक्कत होती हैं. येट्रक दिन भर सड़क किनारे खड़े रहते
हैं, जिन से सामान की लोडिंग-अनलोडिंग होती है. इससे मोहल्ले के लोगों का घरों से निकलना दूभर हो जाता है. लोगों ने बताया कि जालान रोड अपर बाजार का सबसे व्यस्त इलाका है, जिस पर दिन भर आवाजाही होती रहती है. भारी वाहनों के चलने से सड़क कीचड़ से भर गयी है.
पानी, बिजली और सड़क है सबसे बड़ी समस्या : लोगों ने बताया कि जालान रोड की आबादी 15 हजार से अधिक है. स्थानीय पार्षद यहां की साफ-सफाई के लिए सदैव तत्पर भी रहते हैं, लेकिन नगर निगम के सफाई कर्मचारी लापरवाही बरतते हैं. हफ्ते में एक-दो दिन ही सफाई होती है.
इसके अलावा पीने के पानी की समस्या सबसे बड़ा सिरदर्द है. यहां के सभी लोग रांची नगर निगम को होल्डिंग और अन्य करों का भुगतान करते हैं. इसके बावजूद उन्हें सड़क, बिजली, पानी जैसी बुनयादी सुविधाएं मयस्सर नहीं हैं. ट्रांसफारमर जल जाये, तो कई दिनों तक बिजली गायब रहती है. मुहल्ले के बगल से एक बड़ा नाला भी बहता है, जो अपर बाजार का मुख्य नाला है. ज्यादा बारिश होने से नाली का पानी सड़कों पर आ जाता है, जिससे सड़क तालाब बन जाती है. पास में ही सबसे पुराना बाजार टांड है. यहां बने हुए शेड अब जानलेवा बन गये हैं.