जल्दबाजी में न लें कोई फैसला : सुदेश

रांची : आजसू सुप्रीमाे सुदेश महताे के नेतृत्व में पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मिला. प्रतिनिधिमंडल ने सीएनटी-एसपीटी में संशोधन से संबंधित विधेयक राज्यपाल द्वारा लौटाये जाने के बाद इस मुद्दे पर पार्टी की मंशा से मुख्यमंत्री काे अवगत कराया.जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री से उन्होंने कहा कि राज्यपाल के द्वारा प्रस्तावित संशोधन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2017 8:55 AM
रांची : आजसू सुप्रीमाे सुदेश महताे के नेतृत्व में पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मिला. प्रतिनिधिमंडल ने सीएनटी-एसपीटी में संशोधन से संबंधित विधेयक राज्यपाल द्वारा लौटाये जाने के बाद इस मुद्दे पर पार्टी की मंशा से मुख्यमंत्री काे अवगत कराया.जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री से उन्होंने कहा कि राज्यपाल के द्वारा प्रस्तावित संशोधन को लेकर सभी राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों के साथ संवाद स्थापित कर सर्वमान्य हल निकालना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह विषय अति संवेदनशील है और इस पर सरकार को जल्दबाजी में काेई निर्णय नहीं लेना चाहिए.
सरकार ठंडे दिमाग से इसकी गंभीरता पर भी साेचे, क्याेंकि यह केवल राजनीतिक आैर सरकार का विषय नहीं है, बल्कि राज्य गठन के उद्देश्य से जुड़ा मामला है. प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो के अलावा देवशरण भगत, उमाकांत रजक , हसन अंसारी, राजेंद्र मेहता, संजय बसु मालिक, संजीव महतो, नंदू पटेल, प्राेफेसर रविशंकर आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version