चंद्रपुरा-धनबाद रेल लाइन बंद होने के बाद रांची डिवीजन में घटी यात्रियों की संख्या

रांची: चंद्रपुरा-धनबाद रेल लाइन बंद होने से यात्रियों को तो परेशानी हो ही रही है, रेलवे को भी भारी नुकसान हो रहा है. मालूम हो कि 15 जून से धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन में ट्रेनों का परिचालन बंद है. इस कारण रांची से विभिन्न जगहों के लिए एक दर्जन से अधिक ट्रेनों का परिचालन बंद कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2017 6:39 AM
रांची: चंद्रपुरा-धनबाद रेल लाइन बंद होने से यात्रियों को तो परेशानी हो ही रही है, रेलवे को भी भारी नुकसान हो रहा है. मालूम हो कि 15 जून से धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन में ट्रेनों का परिचालन बंद है. इस कारण रांची से विभिन्न जगहों के लिए एक दर्जन से अधिक ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया है.
मई में छह करोड़ का टिकट बेचा था रांची डिवीजन ने : रांची रेल डिवीजन से मिली जानकारी के अनुसार मई में रांची डिवीजन ने 10,73,905 टिकट की बिक्री हुई. 11,67,144 लोगों ने विभिन्न जगहों के लिए यात्रा की और रेलवे को टिकट के एवज में 6,62,93,484 रुपये टिकट की बिक्री से प्राप्त हुआ. वहीं, जून माह में रांची डिवीजन से 9,65,607 टिकट की बिक्री हुई.

10,59,048 यात्रियों ने यात्रा की और 5,75,00,815 रुपये टिकट के बिक्री से रेलवे को प्राप्त हुआ. वहीं, धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन बंद होने के कारण रांची डिवीजन को 87,92,669 रुपये का नुकसान हुआ है. वहीं टिकट की बिक्री में भी कमी आयी है. 1,08,298 टिकट की बिक्री कम हुई है.

Next Article

Exit mobile version