इटकी व रातू में घुरती रथ मेला आज, तैयारी पूरी
इटकी. इटकी की मौसीबाड़ी मंदिर में सोमवार को भगवान जगन्नाथ को गुंडिचा भोग लगाया गया व नौ दिन से मौसीबाड़ी मंदिर में रह रहे भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व बहन सुभद्रा सहित अन्य विग्रह व प्रतिमाओं को मुख्य मंदिर जाने का निमंत्रण दिया गया. विशेष पूजा-अर्चना पंडित सुंदर श्याम तिवारी व मंदिर के प्रबंधक लाल बद्रीनाथ […]
इटकी. इटकी की मौसीबाड़ी मंदिर में सोमवार को भगवान जगन्नाथ को गुंडिचा भोग लगाया गया व नौ दिन से मौसीबाड़ी मंदिर में रह रहे भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व बहन सुभद्रा सहित अन्य विग्रह व प्रतिमाओं को मुख्य मंदिर जाने का निमंत्रण दिया गया.
विशेष पूजा-अर्चना पंडित सुंदर श्याम तिवारी व मंदिर के प्रबंधक लाल बद्रीनाथ शाहदेव के नेतृत्व में की गयी. पंडित श्याम सुंदर तिवारी के अनुसार घुरती रथयात्रा के मौके पर चार जुलाई को मंदिर का पट प्रात: सात बजे खोल दिया जायेगा. दोपहर 12 बजे भगवान को विशेष भोग के दौरान दर्शन कार्य बंद रहेगा. अपराह्न पांच बजे विग्रहों व प्रतिमाओं को रथ पर आरुढ़ कर 5:30 बजे महाआरती के बाद मौसीबाड़ी मंदिर से मुख्य मंदिर के लिए रथयात्रा शुरू होगी.
रातू : रातू में घुरती रथ मेला की तैयारी पूरी कर ली गयी है. सोमवार को भगवान को भोग अर्पित कर प्रसाद का वितरण किया गया. मंगलवार की सुबह महाआरती व पूजा अर्चना के बाद मंदिर का पट दर्शनार्थियों के लिए खोल दिया जायेगा. शाम चार बजे घुरती रथयात्रा निकाली जायेगी. मेला में शांति व्यवस्था को लेकर प्रशासन द्वारा दंडाधिकारी व सशस्त्र बल की तैनाती की गयी है.