सोरेन परिवार सबसे बड़ा साहूकार : भाजपा

रांची: भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य साहू ने झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के परिवार पर सीएनटी-एसपीटी एक्ट का उल्लंघन कर जमीन खरीदने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सोरेन परिवार आदिवासियों की जमीन गैर कानूनी तरीके से खरीद कर राज्य का सबसे बड़ा साहूकार बन गया है. उन्होंने सोमवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2017 7:20 AM
रांची: भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य साहू ने झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के परिवार पर सीएनटी-एसपीटी एक्ट का उल्लंघन कर जमीन खरीदने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सोरेन परिवार आदिवासियों की जमीन गैर कानूनी तरीके से खरीद कर राज्य का सबसे बड़ा साहूकार बन गया है.

उन्होंने सोमवार को भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए हेमंत सोरेन द्वारा गोविंदपुर व उनकी पत्नी कल्पना मुर्मू द्वारा हरमू में खरीदी गयी जमीन का दस्तावेज सार्वजनिक किया. इनकी संपत्ति की जांच आइटी व ईडी से कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की पत्नी ने वर्ष 2009 में राजू उरांव से औने-पौने दाम में हरमू स्थित उस भूखंड को खरीदा, जिसमें आज सोहराई बैंक्वेट हॉल बनाया गया है. वर्ष 2009 में कल्पना मुर्मू की शादी हेमंत सोरेन से हो गयी थी, लेकिन उन्होंने जमीन के डीड में पति की जगह अपने पिता अंपा मांझी का नाम लिखवाया. कल्पना मुर्मू ने अपना पता हरमू लिखा है. यह पता पिता का दर्शाया गया है.

अब यह सवाल उठता है कि कल्पना मुर्मू के पिता अंपा मांझी जो कि ओड़िशा के रहने वाले हैं, कब से रांची के रहने वाले हो गये. इसी तरह हेमंत सोरेन ने वर्ष 2007 में एक गरीब आदिवासी टुनका मुर्मू से गोविंदपुर, धनबाद के प्राइम प्लॉट 32 डिसमिल जमीन को कौड़ियों के मोल खरीद लिया. इस डीड में हेमंत सोरेन ने अपना पता काशीटांड, थाना गोविंदपुर, जिला धनबाद लिखवाया है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की पत्नी अपना पता हरमू दिखाती है. हेमंत कभी अपना पता गोला, कभी दुमका, कभी धनबाद, कभी बोकारो बताते हैं.

Next Article

Exit mobile version