14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन पर बिस्तर, पत्नी का हाथ बना स्लाइन स्टैंड, ये है रिम्स की व्यवस्था

रांची: रिम्स में बेहतर चिकित्सा सेवा का दावा किया जा रहा है, लेकिन स्थिति कुछ और ही बयां कर रही है. मरीजों को सामान्य सुविधा भी नहीं मिलती है. ऐसा ही मामला न्यूराे सर्जरी वार्ड में देखने को मिला. चान्हों के बंधनो उरांव का इलाज चल रहा है. उनके सिर में चोट आयी है. मरीज […]

रांची: रिम्स में बेहतर चिकित्सा सेवा का दावा किया जा रहा है, लेकिन स्थिति कुछ और ही बयां कर रही है. मरीजों को सामान्य सुविधा भी नहीं मिलती है. ऐसा ही मामला न्यूराे सर्जरी वार्ड में देखने को मिला. चान्हों के बंधनो उरांव का इलाज चल रहा है. उनके सिर में चोट आयी है. मरीज को स्लाइन चढ़ाया जा रहा है, लेकिन इसके लिए अस्पताल में स्टैंड नहीं है. मजबूरन पत्नी नादो उरांव हाथ में स्लाइन की बोतल लेकर घंटों वहीं खड़ी रही.
मेडिसिन विभाग में फ्लोर तक आये मरीज : मेडिसिन विभाग में मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. मरीजों को फ्लोर पर लिटाकर इलाज किया जा रहा है. डॉ जेके मित्रा की यूनिट में मरीज बेड से ज्यादा हो गये हैं. चिकित्सकों ने बताया कि मौसम तेजी से बदल रहा है, जिसकी वजह से मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में बुखार और कालाजार के एक दर्जन से ज्यादा मरीज भरती थे.
डॉ बिंदे संभालेंगे यूनिट
रांची. रिम्स के मेडिसिन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ एआर पॉल ने रिम्स छोड़ दिया है. उन्होंने रिम्स प्रबंधन के माध्यम से वीआरएस मांगा था. काफी मंथन के बाद सरकार ने उनका आवेदन स्वीकार कर लिया है. सूत्रों की मानें, तो मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ आरके झा ने भी वीआरएस के लिए अावेदन दिया था, लेकिन उनके आवदेन को सरकार ने स्वीकार नहीं किया है. इधर, डाॅ पॉल के रिम्स छोड़ने के बाद उनकी यूनिट की जिम्मेदारी डॉ बिंदे कुमार को दी गयी है. इसकी आधिकारिक सूचना जारी कर दी गयी है. डॉ बिंदे का ओपीडी शनिवार को निर्धारित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें