रांची : पं. रामदेव पाण्डेय के पिता काशी नाथ पाण्डेय (80) का देहान्त हो गया. जन्म से जन्मान्ध पाण्डेय जी एक माह से बीमार थे . वह संस्कृत कर्मकांड के विद्वान थे.अपने पीछे दो पुत्र एक पुत्री और भरापूरा परिवार छोड़ गये. इनका अन्तिम संस्कार हरमु मुक्ति धाम मे आज हुआ . इनके पुत्र -पुत्री मुम्बई मे रहते है . इनका पैतृक निवास हजारीबाग जिले के चौपारण मे है . सारा कार्यक्रम राची बुटी रोड निवास मे होगा .
पं. रामदेव पाण्डेय के पिता का निधन
रांची : पं. रामदेव पाण्डेय के पिता काशी नाथ पाण्डेय (80) का देहान्त हो गया. जन्म से जन्मान्ध पाण्डेय जी एक माह से बीमार थे . वह संस्कृत कर्मकांड के विद्वान थे.अपने पीछे दो पुत्र एक पुत्री और भरापूरा परिवार छोड़ गये. इनका अन्तिम संस्कार हरमु मुक्ति धाम मे आज हुआ . इनके पुत्र -पुत्री […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है