प्रशिक्षु IPS से CM रघुवर दास ने कहा, आप सब गरीबों की आवाज बनें

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास से मंगलवार को भारत दर्शन पर आये 2016 बैच के प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों ने झारखण्ड भ्रमण के क्रम में मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को शुभकामनायें देते हुये कहा कि आप सब गरीबों की आवाज बने. सेवा का उद्देश्य केवल कर्तव्यों का निर्वहन नहीं बल्कि गरीबों, शक्तिहीनों और वंचितों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2017 10:17 PM

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास से मंगलवार को भारत दर्शन पर आये 2016 बैच के प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों ने झारखण्ड भ्रमण के क्रम में मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को शुभकामनायें देते हुये कहा कि आप सब गरीबों की आवाज बने. सेवा का उद्देश्य केवल कर्तव्यों का निर्वहन नहीं बल्कि गरीबों, शक्तिहीनों और वंचितों को न्याय दिलाना है.

उन्‍होंने कहा कि समाज निश्चिंत होकर सो सके. राष्ट्र बिना किसी बाधा के विकास कर सके, इसके लिये आपको जागना होगा. सभी प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों ने कहा कि झारखण्ड का प्राकृतिक सौन्दर्य अद्भुत है.

आईजी प्रिया दुबे के साथ केरल के आईपीएस विमलादित्य के नेतृत्व में 2016 बैच के सुधांशु धामा, अमित कुमार आनन्द, सुमीत गौड़, प्रेरणा खांडु, मो शहीन, गिरिपो, प्रवीण कुमार, संध्या स्वामी, आकृति शर्मा, हंसराज वकुल जिंदल, अनिल कुमार, अंकुर गुप्ता, गोपाल चैधरी, पी चैतन्य आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version