13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

159 मुखिया व पंसे से स्पष्टीकरण

गुमला: गुमला जिले के 12 प्रखंडों में 14वें वित्त आयोग की राशि में करीब तीन करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है. मुखिया व पंचायत सेवकों ने अपनी जेब भरने के लिए ढाई गुणा अधिक की दर पर सोलर लाइट व पानी टैंकर की खरीद की है. प्रभात खबर ने घोटाले को उजागर किया है. इसके […]

गुमला: गुमला जिले के 12 प्रखंडों में 14वें वित्त आयोग की राशि में करीब तीन करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है. मुखिया व पंचायत सेवकों ने अपनी जेब भरने के लिए ढाई गुणा अधिक की दर पर सोलर लाइट व पानी टैंकर की खरीद की है. प्रभात खबर ने घोटाले को उजागर किया है. इसके बाद जिले के अधिकारी हरकत में हैं. डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा ने जिले की सभी 159 पंचायत के मुखिया व पंचायत सेवकों से स्पष्टीकरण मांगा है. इस संबंध में डीडीसी ने सभी 12 प्रखंड के बीडीओ को पत्र लिखा है.
पत्र में डीडीसी ने बीडीओ से कहा है कि संबंधित पंचायत के पंचायत सेवक व मुखियाओं को पत्र की जानकारी दें और बतायें कि उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है. डीडीसी ने कहा है कि 14वें वित्त आयोग की राशि से सोलर लाइट व पानी टैंकर की खरीदारी में विभागीय निर्देशों का पालन नहीं किया गया है. एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके.
दो टीमों से करायी गयी है जांच: 14वें वित्त आयोग की राशि में घोटाला का मामला सामान्य प्रशासन जांच समिति की जांच से हुआ है. इसके बाद मामले को प्रभात खबर ने उजागर किया. सामान्य प्रशासन समिति की जांच व प्रभात खबर में खबर छपने के बाद डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच का आदेश दिया था. इसके लिए दो जांच टीम बनी थी. गुमला जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में इसकी जांच करायी गयी. जांच में पाया गया कि मुखिया व पंचायत सेवकों ने सोलर लाइट व पानी टैंकर की खरीद में बाजार मूल्य से ढाई गुणा ज्यादा खर्च दिखाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें