बिरसा मुंडा स्मृति पार्क सौंदर्यीकरण मामला: पार्क की खाली जमीन पर बसाये जायेंगे विस्थापित

रांची: भगवान बिरसा मुंडा स्मृति पार्क के सौंदर्यीकरण की वजह से विस्थापित होनेवाले यहां के लोगों को पार्क के किनारे की खाली जमीन पर बसाया जायेगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास के आदेश मंगलवार को नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह ने पार्क की जमीन पर बसे मोहल्ले का दौरा किया. श्री सिंह ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2017 7:34 AM
रांची: भगवान बिरसा मुंडा स्मृति पार्क के सौंदर्यीकरण की वजह से विस्थापित होनेवाले यहां के लोगों को पार्क के किनारे की खाली जमीन पर बसाया जायेगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास के आदेश मंगलवार को नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह ने पार्क की जमीन पर बसे मोहल्ले का दौरा किया.

श्री सिंह ने मोहल्ले के लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे पार्क के किनारे की खाली जमीन पर इन लोगों को बसाने के लिए प्लान तैयार करें. निरीक्षण कार्यक्रम में रांची नगर निगम के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि, सहायक कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार, वार्ड पार्षद आशा देवी आदि उपस्थित थे.
लोगों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया : पार्क के सौंदर्यीकरण के कारण विस्थापित होनेवाले लोगों को पार्क की ही जमीन पर बसाने के फैसले पर चडरी सरना समिति के महासचिव रवि मुंडा ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने बताया कि सोमवार को शिलान्यास समारोह के दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास ने विस्थापित होनेवालों की बातें धैर्य पूर्वक सुनी और उनकी समस्या के समाधान की पहल की. इसके लिए प्रेमनगर, न्यू लोहरा कोचा के सभी लोगों ने मुख्यमंत्री का अाभार जताया है. साथ ही नगर विकास मंत्री, मेयर और डिप्टी मेयर सहित निगम व सरकार के सभी अधिकारियों को धन्यवाद दिया है.

Next Article

Exit mobile version