डीजीपी और डीसी को एनएचआरसी का नोटिस
रांची : बड़कागांव में पिछले साल हुई गोलीकांड की घटना को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने डीजीपी व हजारीबाग डीसी को नोटिस भेज कर चार सप्ताह के भीतर रिपोर्ट मांगा है. आयोग ने मानवाधिकार जन निगरानी समिति की जांच रिपोर्ट के आधार पर डीसी से रिपोर्ट मांगा है. समिति ने घटना की जांच की […]
रांची : बड़कागांव में पिछले साल हुई गोलीकांड की घटना को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने डीजीपी व हजारीबाग डीसी को नोटिस भेज कर चार सप्ताह के भीतर रिपोर्ट मांगा है. आयोग ने मानवाधिकार जन निगरानी समिति की जांच रिपोर्ट के आधार पर डीसी से रिपोर्ट मांगा है.
समिति ने घटना की जांच की थी, जिसके बाद समिति के सीइओ डॉ लेनिन रघुवंशी ने मामले की शिकायत मानवाधिकार आयोग से की थी. आयोग ने डॉ लेनिन रघुवंशी की शिकायत की प्रति राज्य के डीजीपी व हजारीबाग के डीसी को प्रेषित करते हुए चार सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.
उल्लेखनीय है कि एनटीपीसी परियोजना के कोयला खनन के विरोध में बड़कागांव विधायक निर्मला देवी आमरण अनशन पर बैठी थीं. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस जब विधायक को गिरफ्तार कर थाना ला रही थी, तब ग्रामीणों ने पुलिस को घेर लिया था. इस दौरान ग्रामीणों व पुलिस के बीच झड़प हुई, जिसके बाद पुलिस ने फायरिंग की. फायरिंग में तीन ग्रामीण मारे गये, जबकि कई घायल हुए थे. एएसपी समेत कई अधिकारी व पुलिसकर्मियों को भी गंभीर चोटें आयीं थीं.