नयी गाड़ियां खड़ी हैं पुलिस लाइन में, भेज रहे जर्जर बस से
रांची : सिकिदिरी घाटी में मंगलवार रात हुई बस दुर्घटना में 10 पुलिसकर्मियों के घायल होने की घटना से रोष है.पुलिसकर्मियों का कहना है कि पुलिस की नयी गाड़ियां पुलिस लाइन में खड़ीं हैं और जवानों को निजी वाहनों से देवघर भेजा जा रहा था. लातेहार के नेतरहाट स्थित ट्रेनिंग सेंटर से जिस बस से […]
रांची : सिकिदिरी घाटी में मंगलवार रात हुई बस दुर्घटना में 10 पुलिसकर्मियों के घायल होने की घटना से रोष है.पुलिसकर्मियों का कहना है कि पुलिस की नयी गाड़ियां पुलिस लाइन में खड़ीं हैं और जवानों को निजी वाहनों से देवघर भेजा जा रहा था. लातेहार के नेतरहाट स्थित ट्रेनिंग सेंटर से जिस बस से सिपाहियों को देवघर भेजा जा रहा था, वह जर्जर थी. ब्रेक भी ठीक से काम नहीं कर रहा था. पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बुधवार को आइजी ट्रेनिंग प्रिया दुबे को भी यह जानकारी दी. दुर्घटना के बाद आइजी प्रिया दुबे को जवानों को देखने बोकारो जेनरल अस्पताल गयीं थीं.