रांची : जमशेदपुर के घाघीडीह जेल से 33 मोबाइल फोन बरामदगी के मामले में जेल प्रशासन ने वहां के सहायक जेलर मो नसीम सहित पांच जेल कर्मियों को निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही जेल आइजी जटाशंकर चौधरी ने जेल की सुरक्षा में प्रतिनियुक्त जैप-10 के पांच हवलदार को निलंबित करने की अनुशंसा डीजीपी से की है. वहीं जेल अधीक्षक सुबोध कुमार से स्पष्टीकरण मांगा गया है.
संविदा पर कक्षपाल के पद पर नियुक्त पूर्व सैनिक खिस्टोपर एक्का को बरखास्त कर दिया गया है.जानकारी के मुताबिक जिन जेल कर्मियों को निलंबित किया गया है, उनमें कक्षपाल कमल नयन पासवान, विजय कुमार, दफा प्रभारी उच्च कक्षपाल शिव कुमार प्रसाद और प्रभारी उच्च कक्षपाल मुरारी धोबी के नाम शामिल हैं. जैप-10 के जिन पांच हवलदारों को निलंबित करने की अनुशंसा की गयी है, उनमें अनिल कुमार तिवारी, रामदेव राम, श्यामलाल तैसुम, दिनेश प्रसाद व मिलन महतो का नाम शामिल है. जेल प्रशासन ने यह कार्रवाई छापामारी के बाद जमशेदपुर डीसी अमित कुमार की रिपोर्ट पर की है. उल्लेखनीय है कि घाघीडीह जेल में अखिलेश सिंह व परमजीत गिरोह के कई अपराधी बंद हैं.
जेल में बंद अपराधी बाहर रह रहे गिरोह के लोगों से बात कर रहे हैं, इसकी सूचना पर दो जुलाई को जमशेदपुर डीसी अमित कुमार और एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने जेल में छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान राजेंद्र वार्ड व गांधी वार्ड से 33 मोबाइल फोन बरामद किया गया. दोनों वार्ड में क्रमश: अखिलेश सिंह व परमजीत गिरोह के अपराधियों को अलग-अलग रखा गया है.