भाजपा एसटी मोरचा का जनजातीय सम्मेलन 10 को लातेहार में
रांची : भाजपा अनुसूचित जनजाति मोरचा की ओर से 10 जुलाई को जनजातीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है. सम्मेलन लातेहार में होगा. यह निर्णय बुधवार को मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष राम कुमार पाहन की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. बैठक में पंचायत प्रभारी व सह प्रभारी नियुक्त करने समेत कई बिंदुओं पर […]
रांची : भाजपा अनुसूचित जनजाति मोरचा की ओर से 10 जुलाई को जनजातीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है. सम्मेलन लातेहार में होगा. यह निर्णय बुधवार को मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष राम कुमार पाहन की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. बैठक में पंचायत प्रभारी व सह प्रभारी नियुक्त करने समेत कई बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया.
श्री पाहन ने बताया कि सम्मेलन में प्रत्येक पंचायत से चार प्रतिनिधि शामिल होंगे. सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा समेत आदिवासी विधायक एवं सांसद उपस्थित रहेंगे.