सीएन होंडा से वाहन खरीदें, निश्चित उपहार पायें
रांची : होंडा टू व्हीलर के अधिकृत डीलर बरियातू रोड स्थित सीएन होंडा ने मंगलवार को अपनी पांचवीं वर्षगांठ मनायी. मौके पर शोरूम के प्रोपराइटर अजय जैन, विजय जैन, अनिमेश जैन, शोरूम मैनेजर ब्रजेंद्र प्रसाद ने केक काटा. विजय जैन ने कहा कि संस्थान के पांच साल पूरे होने पर सात दिनों के अंदर होंडा […]
रांची : होंडा टू व्हीलर के अधिकृत डीलर बरियातू रोड स्थित सीएन होंडा ने मंगलवार को अपनी पांचवीं वर्षगांठ मनायी. मौके पर शोरूम के प्रोपराइटर अजय जैन, विजय जैन, अनिमेश जैन, शोरूम मैनेजर ब्रजेंद्र प्रसाद ने केक काटा.
विजय जैन ने कहा कि संस्थान के पांच साल पूरे होने पर सात दिनों के अंदर होंडा वाहन की खरीदारी करने पर निश्चित उपहार दिया जा रहा है. पांच सालों में सीएन होंडा ने राजधानी में 24,000 से अधिक संतुष्ट ग्राहकों को जोड़ा है. पिछले दो वर्षों में दो नये सर्विस सेंटर कांके रोड और बूटी स्थित डुमरदगा में खोला गया है. तीनों सेंटर में होंडा के सभी वाहनों के मॉडल बीएस-4 इंजन में उपलब्ध हैं. जीएसटी लागू होने से सभी गाड़ियों की कीमत में कमी आयी है. इसका फायदा ग्राहकों को मिलेगा.