लालू प्रसाद की सीबीआइ कोर्ट में हाजिरी आज
रांची : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद चारा घोटाला से जुड़े मामले आरसी 64ए/96 में सीबीआइ की अदालत में शुक्रवार को हाजिर होंगे. मामले में बचाव पक्ष की अोर से गवाही चल रही है. कोर्ट ने निर्देश दिया है कि जब भी लालू प्रसाद की अोर से गवाही करायी जायेगी, उन्हें कोर्ट में हाजिर […]
रांची : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद चारा घोटाला से जुड़े मामले आरसी 64ए/96 में सीबीआइ की अदालत में शुक्रवार को हाजिर होंगे. मामले में बचाव पक्ष की अोर से गवाही चल रही है. कोर्ट ने निर्देश दिया है कि जब भी लालू प्रसाद की अोर से गवाही करायी जायेगी, उन्हें कोर्ट में हाजिर होना पड़ेगा. गौरतलब है कि आरसी 64ए/96 देवघर कोषागार से 89.24 लाख रुपये की अवैध निकासी से जुड़ा मामला है.
आरसी 38ए/96 में गवाही दर्ज : चारा घोटाला से जुड़े एक अन्य मामले आरसी 38ए/96 में गुरुवार को सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में नवल किशोर प्रसाद की गवाही दर्ज की गयी. नवल किशोर प्रसाद बिहार विधान परिषद के तत्कालीन सचिव हैं. इस मामले में 14 जुलाई से 31 अगस्त तक डे टू डे सुनवाई होगी. आरसी 38ए/96 दुमका कोषागार से तीन करोड़ 13 लाख की अवैध निकासी से जुड़ा मामला है.
लालू प्रसाद रांची पहुंचे
रांची : राजद प्रमुख लालू प्रसाद गुरुवार को पटना-रांची-दिल्ली विमान से शाम में रांची पहुंचे. वह शुक्रवार को कोर्ट में चारा घोटाले से संबंधित मामले में चल रही सुनवाई में हिस्सा लेंगे. एयरपोर्ट परिसर में राजद के नेताअों की अोर से उनका स्वागत किया गया.