Advertisement
2018 तक 32 हजार गांवों के 68 लाख परिवार के घरों में बिजली पहुंचेगी : सीएम
शुभारंभ : मुख्यमंत्री ने जमशेदपुर के बालीगुमा पावर ग्रिड का किया लोकार्पण पहाड़ पर बसे गावाें में साेलर सिस्टम से बिजली पहुंचायी जायेगी रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार को जमशेदपुर के बालीगुमा स्थित 132/33 केवी ग्रिड सब स्टेशन एवं मोनो पोल लाइन, 220/132/33 केवी उलीझारी चाईबासा, 132/33 केवी सिकुरसाई चाईबासा, मनोहरपुर एवं रामचंद्रपुर […]
शुभारंभ : मुख्यमंत्री ने जमशेदपुर के बालीगुमा पावर ग्रिड का किया लोकार्पण
पहाड़ पर बसे गावाें में साेलर सिस्टम से बिजली पहुंचायी जायेगी
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार को जमशेदपुर के बालीगुमा स्थित 132/33 केवी ग्रिड सब स्टेशन एवं मोनो पोल लाइन, 220/132/33 केवी उलीझारी चाईबासा, 132/33 केवी सिकुरसाई चाईबासा, मनोहरपुर एवं रामचंद्रपुर ग्रिड सब स्टेशन का लोकार्पण किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि दिसंबर 2018 तक सरकार राज्य के 32 हजार गांवों के 68 लाख परिवार के घरों में बिजली पहुंचायेगी. हमारी सरकार ने दिसंबर 2018 तक हर घर में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है. उन्होंने कहा कि नोवामुंडी, चौका, जादूगोड़ा, चाकुलिया, कांड्रा व चांडिल में ग्रिड स्टेशन का शिलान्यास किया जायेगा
सीएम श्री दास ने कहा कि राज्य में जब भी बिजली की बात होती थी, तो मेरे जेहन में रुक-रुक कर बिजली आने का स्वरूप उभर कर आता था. नियमित विद्युत आपूर्ति नहीं होना, लो वोल्टेज व आंधी-तूफान आने पर बिजली गुल होना राज्य के लोग जानते हैं. पिछले 16 साल में राज्य में बिजली प्राथमिकता होनी चाहिए थी, जो नहीं हुई. बिजली विभाग में सिर्फ भ्रष्टाचार की बात होती थी. पिछले ढाई साल में भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा.
श्री दास ने कहा कि बिजली के बिना विकास की परिकल्पना नहीं की जा सकती. मुख्य सेवक का पद संभालने के बाद उन्होंने सबसे पहले बिजली अौर शिक्षा की व्यवस्था पर ध्यान दिया. राज्य में पहाड़ पर बसे 247 गांवों में बिजली नहीं पहुंच पायी है. वहां सोलर के माध्यम से बिजली पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है, जिसका टेंडर किया जा चुका है. सीएम ने कहा कि बिजली की दशा सुधारने में ट्रांसमिशन लाइन की बड़ी भूमिका होती है.
आजादी के 70 साल में 18 हजार किमी ट्रांसमिशन लाइन होनी चाहिए थी, लेकिन मात्र 35 सौ किमी ही हो पायी. उनकी सरकार 2019 तक दो तिहाई संचरण लाइन पहुंचाने का काम पूरा करेगी. पूरे राज्य में 256 सब स्टेशन का निर्माण किया जायेगा, जिसमें से कुछ पर काम चल रहा है. उन्होंने आठ माह में सब स्टेशन का काम पूरा करने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने बिजली-पानी का बिल जमा करने के लिए कार्यालय नहीं जाना पड़े, इसके लिए राज्य के शहरों में ई-सिटी की स्थापना की बात कही है. बालीगुमा पावर ग्रिड के उदघाटन के मौके परसंसदीय कार्य मंत्री सरयू राय, सांसद विद्युत वरण महतो, ऊर्जा सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी, विद्युत संचरण निगम के प्रबंध निदेशक निरंजन कुमार, उपायुक्त अमित कुमार, एसएसपी अनूप टी मैथ्यू व विद्युत जीएम केके वर्मा मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement