9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजधानी में आज निकलेंगे दो जुलूस, रूट डायवर्ट किया गया

रांची : सात जुलाई को दो जुलूस निकाले जायेंगे. एक जुलूस जेवीएम द्वारा कोकर स्थित शहीद बिरसा मुंडा समाधि स्थल से लालपुर चौक, सर्कुलर रोड होते हुए मोरहाबादी महात्मा गांधी प्रतिमा(दादा दादी पार्क) के पास जायेगा़ जुलूस का जब लालपुर चौक सर्कुलर रोड में मूवमेंट होगा, उस समय आमजनों को आवागमन में कोई कठिनाई न […]

रांची : सात जुलाई को दो जुलूस निकाले जायेंगे. एक जुलूस जेवीएम द्वारा कोकर स्थित शहीद बिरसा मुंडा समाधि स्थल से लालपुर चौक, सर्कुलर रोड होते हुए मोरहाबादी महात्मा गांधी प्रतिमा(दादा दादी पार्क) के पास जायेगा़ जुलूस का जब लालपुर चौक सर्कुलर रोड में मूवमेंट होगा, उस समय आमजनों को आवागमन में कोई कठिनाई न हो, इसके लिए डंगरा टोली से मिशन चौक की ओर वाहनों को डायवर्ट किया जायेगा़ परिस्थिति को देखते हुए हुए इस मार्ग में पड़नेवाले चौक चौराहे जैसे न्यूक्लियस मॉल, जेल चौक, करम टोली, रेडियम चौक, एसएसपी आवास चौक के पास भी रूट डायवर्ट किया जायेगा़ ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो स्वयं मार्ग परिवर्तन का नेतृत्व करेंगे़
दूसरा जुलूस झामुमो अल्पसंख्यक मोरचा का बाईपास रोड में हरमू ईदगाह से मुख्यमंत्री आवास तक जायेगा. इस रोड में सहजानंद चौक, किशोरगंज, शनि मंदिर, न्यूमार्केट चौक पर रूट डायवर्ट किया जायेगा़ जुलूस को न्यूमार्केट से किशोरी यादव चौक होते जाकिर हुसैन पार्क के पास बैरिकेडिंग पर ही रोक लिया जायेगा़ सभी ट्रैफिक थानेदार, ट्रैफिक जोनल अॉफिसर और ट्रैफिक जवान सुबह साढ़े आठ बजे से अपनी ड्यूटी पर लग जायेंगे़
शांति मार्च के दौरान सुरक्षा की तैयारी की एसएसपी ने की समीक्षा
रांची. एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने गुरुवार की रात अधीनस्थ पुलिस अफसरों के साथ बैठक की.राजधानी में शुक्रवार को एक संगठन द्वारा निकाले जानेवाले शांति मार्च के दौरान विधि-व्यवस्था और ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न न हो, इस पर विचार किया गया. बैठक में राजधानी के सभी थाना प्रभारी, डीएसपी और सिटी एसपी मौजूद थे. सभी को एसएसपी ने सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश दिये हैं, ताकि विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो. पुलिस अधिकारियों के अनुसार शांति मार्च के दौरान खुफिया विभाग से कुछ स्थानों पर हंगामे की सूचना भी मिली है. इसलिए कुछ स्थानों पर विशेष रूप से पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. पुलिस सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर एलर्ट है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें