अल्पसंख्यक आयोग की समीक्षा बैठक, कमाल खान बोले प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लें अल्पसंख्यक
रांची: राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मो कमाल खान ने कहा कि प्रधानमंत्री अावास योजना में अल्पसंख्यकों के लिए 15 फीसदी आरक्षण है. संबद्ध विभाग इस बात का ध्यान रखें कि इसमें उनकी कोई जगह खाली न रहे़ कौशल विकास कार्यक्रम से भी अल्पसंख्यकों को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने की जरूरत है. वे धुर्वा स्थित […]
रांची: राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मो कमाल खान ने कहा कि प्रधानमंत्री अावास योजना में अल्पसंख्यकों के लिए 15 फीसदी आरक्षण है. संबद्ध विभाग इस बात का ध्यान रखें कि इसमें उनकी कोई जगह खाली न रहे़ कौशल विकास कार्यक्रम से भी अल्पसंख्यकों को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने की जरूरत है. वे धुर्वा स्थित आयोग कार्यालय में विभिन्न विभाग के प्रतिनिधियों के साथ अल्पसंख्यकों से जुड़ी समस्याओं को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे़.
उपाध्यक्ष गुरदेव सिंह राजा व गुरविंदर सिंह सेठी ने पदाधिकारियों से कहा कि वे बेरोजगार अल्पसंख्यक युवाओं को बैंकों से आसान प्रक्रिया से लोन दिलाने का काम करें और इसके लिए बैंक अधिकारियाें के साथ बातचीत करें.
लघु उद्योग के लिए किन स्थानों पर लैंड बैंक हैं, उसकी जिलावार सूची दें. बैठक में कृषि एवं पशुपालन सहकारिता विभाग के उप सचिव राजेश कुमार बनवार, उद्योग, खान एवं भूतत्व विभाग के संयुक्त सचिव रविशंकर, ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव यतींद्र प्रसाद, श्रम नियोजन व प्रशिक्षण विभाग के अपर सचिव अलोइस लकड़ा और स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा विभाग की उपसचिव कुमकुम प्रसाद शामिल थे़