प्रतिवादी के पक्ष में खोट, एक-एक गवाह लायेंगे, नहीं चलेगा

रांची: झाविमो के छह विधायकों के दलबदल मामले की सुनवाई के दौरान शुक्रवार को प्रतिवादी पक्ष (आरोपी विधायक) को स्पीकर दिनेश उरांव ने खरी-खोटी सुनायी़ मामले की सुनवाई कर रहे स्पीकर श्री उरांव प्रतिवादी पक्ष से छह विधायकों की ओर से गवाही के दौरान एक-एक गवाह लाये जाने से नाराज थे़ खुली इजलास में मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2017 8:01 AM
रांची: झाविमो के छह विधायकों के दलबदल मामले की सुनवाई के दौरान शुक्रवार को प्रतिवादी पक्ष (आरोपी विधायक) को स्पीकर दिनेश उरांव ने खरी-खोटी सुनायी़ मामले की सुनवाई कर रहे स्पीकर श्री उरांव प्रतिवादी पक्ष से छह विधायकों की ओर से गवाही के दौरान एक-एक गवाह लाये जाने से नाराज थे़ खुली इजलास में मामले की सुनवाई की शुरुआत करते हुए स्पीकर ने कहा कि न्यायाधिकरण के लिए विषम परिस्थिति है़ .
यही स्थिति रही, तो न्यायाधिकरण कोई कड़ा रुख अपना सकता है़ इस पर प्रतिवादी पक्ष के अधिवक्ता ने कहा कि हुजूर नाराज क्यों हैं, समझ नहीं आ रहा है़ हम प्रक्रिया के अनुसार ही चल रहे है़ं हमने याचिका के मेंटेबलिटी को लेकर आवेदन दिया है़ इस पर बहस चाहते है़ं.

इस पर स्पीकर का कहना था कि दोनों पक्ष को सुनने के बाद याचिका स्वीकार की गयी है़ दोनों पक्ष को मौका दिया गया है़ आप निष्पक्ष होकर मानवता के नाते भी सोंचे़ स्पीकर का इशारा था कि प्रतिवादी मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा है़ इसे लंबा किया जा रहा है़ उन्होंने कहा कि मानवता के नाते चूक होगी, तो अच्छी बात नहीं है़ इसके बाद प्रतिवादी पक्ष के अधिवक्ता एक-एक कर अपनी बातें रखने लगे़ स्पीकर ने कहा कि न्यायाधिकरण की गरिमा है़ इसकी चिंता है़.

तीन चार डेट हो गये़ आपकी ओर से एक-एक गवाह आ रहे है़ं कहीं न कहीं प्रतिवादी पक्ष के दिल में खोट है़ इसके बाद आरोपी विधायक कीओर से बहस कर रहे अधिवक्ता ने कहा कि वकील के दिल में खोट नहीं होता है़ स्पीकर ने कहा कि आप एक-एक गवाह लायेंगे नहीं चलेगा़ प्रतिवादी पक्ष की ओर से बहस के बाद आरोपी विधायक और अब मंत्री रणधीर सिंह की ओर से गवाह पेश किया गया़ वादी पक्ष यानी याचिकाकर्ता बाबूलाल मरांडी व प्रदीप यादव की ओर से अधिवक्ता ने क्रॉस एग्जामिन किया़ रणधीर सिंह की ओर से संतोष साह की गवाही का क्राॅस एग्जामिन हुआ़ वादी पक्ष के अधिवक्ता ने उससे कई सवाल पूछे़.

आरोपी विधायक गणेश गंझू को नहीं हो रहा नोटिस तामिला
सुनवाई की प्रक्रिया शुरू करते हुए स्पीकर ने कहा कि विधायक गणेश गंझू को नोटिस तामिला नहीं हो रहा है़ उनके आवास पर नोटिस भेजा गया था़ उन्होंने प्रतिवादी पक्ष के अधिवक्ता को इसे सुनिश्चित कराने को कहा़ उन्होंने बताया कि उपायुक्त के माध्यम से नोटिस भेजा गया है़.
कौन-कौन है दलबदल के आरोपी: नवीन जायसवाल, रणधीर सिंह, अमर बाउरी, गणेश गंझू, जानकी यादव व आलोक चौरसिया

Next Article

Exit mobile version