प्रतिवादी के पक्ष में खोट, एक-एक गवाह लायेंगे, नहीं चलेगा
रांची: झाविमो के छह विधायकों के दलबदल मामले की सुनवाई के दौरान शुक्रवार को प्रतिवादी पक्ष (आरोपी विधायक) को स्पीकर दिनेश उरांव ने खरी-खोटी सुनायी़ मामले की सुनवाई कर रहे स्पीकर श्री उरांव प्रतिवादी पक्ष से छह विधायकों की ओर से गवाही के दौरान एक-एक गवाह लाये जाने से नाराज थे़ खुली इजलास में मामले […]
इस पर स्पीकर का कहना था कि दोनों पक्ष को सुनने के बाद याचिका स्वीकार की गयी है़ दोनों पक्ष को मौका दिया गया है़ आप निष्पक्ष होकर मानवता के नाते भी सोंचे़ स्पीकर का इशारा था कि प्रतिवादी मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा है़ इसे लंबा किया जा रहा है़ उन्होंने कहा कि मानवता के नाते चूक होगी, तो अच्छी बात नहीं है़ इसके बाद प्रतिवादी पक्ष के अधिवक्ता एक-एक कर अपनी बातें रखने लगे़ स्पीकर ने कहा कि न्यायाधिकरण की गरिमा है़ इसकी चिंता है़.
तीन चार डेट हो गये़ आपकी ओर से एक-एक गवाह आ रहे है़ं कहीं न कहीं प्रतिवादी पक्ष के दिल में खोट है़ इसके बाद आरोपी विधायक कीओर से बहस कर रहे अधिवक्ता ने कहा कि वकील के दिल में खोट नहीं होता है़ स्पीकर ने कहा कि आप एक-एक गवाह लायेंगे नहीं चलेगा़ प्रतिवादी पक्ष की ओर से बहस के बाद आरोपी विधायक और अब मंत्री रणधीर सिंह की ओर से गवाह पेश किया गया़ वादी पक्ष यानी याचिकाकर्ता बाबूलाल मरांडी व प्रदीप यादव की ओर से अधिवक्ता ने क्रॉस एग्जामिन किया़ रणधीर सिंह की ओर से संतोष साह की गवाही का क्राॅस एग्जामिन हुआ़ वादी पक्ष के अधिवक्ता ने उससे कई सवाल पूछे़.