रांची : राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार आज शनिवार को रांची पहुंचीं. उन्होंने झामुमो सहित तमाम विपक्षी दलों से समर्थन की अपील की. गौरतलब है कि राष्ट्रपति पद के लिए 17 विपक्षी दलों की साझा उम्मीदवार मीरा कुमार एयरपोर्ट से सीधे शिबू सोरेन के आवास पहुंचीं. यहां उन्होंने झामुमो के सांसद और विधायकों के साथ बैठक की.
रांची पहुंचीं मीरा कुमार, झामुमो सहित अन्य विपक्षी दलों से समर्थन की अपील
रांची : राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार आज शनिवार को रांची पहुंचीं. उन्होंने झामुमो सहित तमाम विपक्षी दलों से समर्थन की अपील की. गौरतलब है कि राष्ट्रपति पद के लिए 17 विपक्षी दलों की साझा उम्मीदवार मीरा कुमार एयरपोर्ट से सीधे शिबू सोरेन के आवास पहुंचीं. यहां उन्होंने झामुमो के सांसद और विधायकों के […]
मीरा कुमार ने बाबूलाल से की बात
झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को रांची आयी मीरा कुमार से बात की. उन्होंने श्रीमती कुमार को अपने दोनों विधायकों के समर्थन का आश्वासन दिया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने बाबूलाल से बैठक में हिस्सा लेने का आग्रह किया था, लेकिन बाबूलाल ने बैठक में हिस्सा लेने में असमर्थता जतायी थी, लेकिन बाबूलाल ने कहा कि उनका समर्थन मीरा कुमार जी को है.
कांग्रेसी खेमे में उत्साह
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत व विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा है कि यूपीए की राष्ट्रपति प्रत्याशी मीरा कुमार का झारखंड दौरा पूरी तरह से सफल रहा है. राष्ट्रपति चुनाव में झारखंड से अप्रत्याशित परिणाम आयेगा. अंतरात्मा की आवाज पर राज्य के विधायक मीरा कुमार के पक्ष में समर्थन देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है