बस स्टैंड में गंदगी देख भड़के मंत्री, दिया निर्देश

रांची: एक बस से कितने की टोल वसूलते हो. सर…150 रुपये. फिर भी स्टैंड में इतनी गंदगी क्यों है. साफ-सफाई क्यों नहीं कराते. यह सवाल शनिवार को नगर विकास मंत्री सह परिवहन मंत्री सीपी सिंह ने सरकारी बस स्टैंड में पदस्थापित परिवहन विभाग के कर्मचारी से की. गंदगी देख वह काफी गुस्से में थे. श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2017 7:07 AM
रांची: एक बस से कितने की टोल वसूलते हो. सर…150 रुपये. फिर भी स्टैंड में इतनी गंदगी क्यों है. साफ-सफाई क्यों नहीं कराते. यह सवाल शनिवार को नगर विकास मंत्री सह परिवहन मंत्री सीपी सिंह ने सरकारी बस स्टैंड में पदस्थापित परिवहन विभाग के कर्मचारी से की. गंदगी देख वह काफी गुस्से में थे.

श्री सिंह दिन के करीब एक बजे अचानक स्टेशन रोड स्थित सरकारी बस स्टैंड पहुंचे थे. परिवहन विभाग के कर्मचारी ने उन्हें बताया कि नगर निगम साफ-सफाई नहीं कराता है. इसके बाद मंत्री ने नगर निगम के अधिकारी से बात करते हुए कहा कि एक्सेल वेंचर को कब क्या करेंगे, वह अपनी जगह है. पहले सरकारी बस स्टैंड को तुरंत साफ करायें. मंत्री करीब एक घंटा तक वहां रहे.

इस दौरान उन्होंने बस पकड़ने आये यात्रियों से भी बात की. यात्रियों ने उन्हें बताया कि स्टैंड में जगह-जगह गड्ढे हैं, जिसमें कीचड़ जमा है. यहां साफ-सफाई नहीं होती. पीने के पानी की व्यवस्था भी नहीं है. रात में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है. इससे काफी दिक्कत होती है. मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्टैंड में साफ-सफाई, पीने के पानी और रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था तुरंत करें. जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह कुछ लोगों ने मंत्री से मिल कर उन्हें सरकारी बस स्टैंड की दुर्दशा की जानकारी दी थी. शनिवार को वह बीएनआर में आयोजित एक कार्यक्रम में गये थे. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद उन्होंने बस स्टैंड का औचक निरीक्षण किया.

खुलती हैं 75 एसी बसें
सरकारी बस स्टैंड से करीब 75 एसी बसें कोडरमा, हजारीबाग, पलामू, चाईबासा, गिरिडीह, बोकारो व धनबाद के लिए खुलती हैं. हर दिन यहां से परिवहन विभाग को 13-14 हजार रुपये की आमदनी होती है.

Next Article

Exit mobile version