देवघर : बाबा नगरी में श्रावणी मेला 2017 की तैयारी पूरी हो गयी है. मुख्यमंत्री रघुवर दास कांवरिया पथ स्थित झारखंड प्रवेश द्वार दुम्मा में समारोह पूर्वक श्रावणी मेला का उद्घाटन दोपहर 12:30 बजे किया. उदघाटन से पहले सीएम ने बाबा मंदिर में पूजा अर्चना की. ‘घरे बिराजे गौरा साथ बाबा भोला नाथ गीत’ के गायक कन्हैया खवारे ने कार्यक्रम की शुरुआत की. श्रावणी मेला के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा वे 9 बार कांवर लेकर बाबाधाम आये हैं. बाबा के आशीर्वाद से ही उन्हें राज्य का मुख्य सेवक बनने का मौका मिला. श्रावणी मेला में कांवर यात्रा के दौरान महसूस किया है कि इसमें जात पात, ऊंच नीच के भेदभाव नहीं रहता. सामाजिक एकता दिखती है.
जगह-जगह एक दूसरे का सहयोग मिलता है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे नौलखा, तपोवन, त्रिकुट, बासुकीनाथ, मलूटी आदि को मिलाकर टूरिस्ट और आध्यात्मिक सर्किट बनाएंगे. इसे अध्यात्म का केंद्र बनाने को सरकार तत्पर है.इस दिशा में सरकार काम कर रही है.आधुनिक सुविधा से लैस करके श्रावणी मेला और भगवान शिव की इस नगरी को इंटरनेशनल टूरिस्ट् सेंटर बनाने को सरकर काम कर रही है.
सीएम ने कहा कि श्रावणी मेला में कांवर यात्रा के दौरान महसूस किया है कि इसमें जात पात, ऊंच नीच के भेदभाव नहीं रहता. सामाजिक एकता दिखती है. जगह जगह एक दूसरे का सहयोग मिलता है उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे नौलखा, तपोवन, त्रिकुट, बासुकीनाथ, मलूटी आदि को मिलाकर टूरिस्ट और आध्यात्मिक सर्किट बनाएंगे. इसे अध्यात्म का केंद्र बनाने को सरकार तत्पर है.इस दिशा में सरकार काम कर रही है.आधुनिक सुविधा से लैस करके श्रावणी मेला और भगवान शिव की इस नगरी को इंटरनेशनल टूरिस्ट् सेंटर बनाने को सरकर काम कर रही है.मुख्यमंत्री ने कहा कि सत्ता सेवा का माध्यम है.
भोग का साधन नहीं, राज्य की जनता की आकांक्षा को पूरा कर सकें. बाबा बैद्यनाथ से यही कामना है .उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन हर सुविधा कावरियों तक उपलब्ध करवा रही है.शहर के एक-एक लोग बाबाधाम आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा को आगे आएं. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी की समस्या का समाधान नही होता है तो आप सीधे फेसबुक और मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी की समस्या का समाधान नही होता है तो आप सीधे फेसबुक और ट्विटर पर अपनी शिकायत भेजे. आपकी समस्या का 12 घंटे के अंदर समाधान होगा. यही नही ज़िला प्रशासन आपको समस्या का समाधान करके आपको सूचित भी करेगा.
उद्घाटन समारोह में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, पर्यटन मंत्री अमर बाउरी, श्रम मंत्री राज पलिवार, कृषि मंत्री रणधीर सिंह, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, उपस्थित थे. इस वर्ष श्रावणी मेला में देवघर-बासुकिनाथ श्राइन बोर्ड द्वारा कई नयी व्यवस्था की गयी है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेले में पहली बार क्यू कॉम्प्लेक्स व टेन्ट सिटी का इस्तेमाल होगा. शिवगंगा के पानी को साफ करने के लिए फिल्ट्रेशन प्लांट का शुभारंभ नौ जुलाई को होगा.