हथियार लेकर महिलाओं ने डोरंडा थाना घेरा
रांची : महिलाओं ने शनिवार को डोरंडा में बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के विरोध में एक घंटे तक डोरंडा थाने का घेराव किया. कई लाठी, तलवार व अन्य हथियार लेकर घेराव करने आयी थीं. महिलाओं ने कहा कि पुलिस अविलंब दोषी को गिरफ्तार करे और उन्हें इसकी जानकारी दे. सिर्फ सद्दाम को […]
रांची : महिलाओं ने शनिवार को डोरंडा में बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के विरोध में एक घंटे तक डोरंडा थाने का घेराव किया. कई लाठी, तलवार व अन्य हथियार लेकर घेराव करने आयी थीं. महिलाओं ने कहा कि पुलिस अविलंब दोषी को गिरफ्तार करे और उन्हें इसकी जानकारी दे.
सिर्फ सद्दाम को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस मौन धारण कर बैठ गयी है. पूरे मामले में अकेले सद्दाम ही दोषी नहीं है. अन्य लोग भी हैं. महिलाओं ने कहा कि अगले 48 घंटे के अंदर यदि पुलिस ने खोजी कुत्ते को ला कर दरजी मुहल्ला में खोजबीन नहीं करायी, तो वे पुन: थाने का घेराव करेंगे. महिलाओं ने डेढ़ बजे तक थाने का घेराव किया.
इधर, परासटोली ईदगाह मोहल्ला निवासी साजदा खातून ने कहा कि डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पुलिस को पैसा देना पड़ता है. मेरे परिवार के सदस्य गुरुवार को थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने आये थे, तो उनसे 300 रुपये घूस की मांग की गयी. उन्होंने वरीय पुलिस अधिकारी से डोरंडा थाने से भ्रष्टाचार समाप्त करने की मांग की है.